5 साल इंटरनेट के डार्क वेब पर तस्वीरें बेच करोड़पति बन गया था सनकी (इमेज- सांकेतिक)
छोटे बच्चों को देखते ही मन खुश हो जाता है. उनकी स्माइल और नटखट हरकतों से खराब मूड भी ठीक हो जाता है. लेकिन दुनिया के डार्क वेब (Dark Web) में एक ऐसा हिस्सा भी है जहां चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography) फलता-फूलता है. चाइल्ड पोर्नोग्राफी यानी मासूम बच्चों का शोषण. दुनिया के लगभग हर देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी बैन (Child Porn Banned) है. मासूम बच्चों का शारीरिक शोषण करना गैर कानूनी है. इसके बावजूद कई लोग छिपकर इसे बढ़ावा दे रहे हैं.
2013 में आयलैंड में एरिक एविन (Eric Eoin)को अरेस्ट किया गया था. उसपर पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने का आरोप लगा था. एरिक के पास से लगभग 85 लाख तस्वीरें (Child Abuse Photos) मिली थी, जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुडी हुई थी. इन फोटोज़ में नवजात से लेकर 12 साल तक के बच्चे मौजूद थे. इन तस्वीरों को डार्क वेब पर बेचकर उसे करीब 26 करोड़ रुपए कमाए थे. अब इस मामले की सुनवाई हुई है, जिसमें डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उसे 27 साल जेल की सजा दी है.
ये है पूरा मामला
द इंडिपेंडेंट (The Independent) की खबर के मुताबिक़, 36 साल का एरिक आयरिश और अमेरिकी नागरिकता रखता है. उसे 2013 में आयरलैंड से अरेस्ट किया गया था और उसके 6 साल बाद उसे अमेरिका लाया गया. केस की सुनवाई के दौरान प्रॉसिक्यूटर्स ने बताया कि एरिक ने 2008 से 2013 तक एक ऐसा डार्क वेब बनाया था, जिसमें उसने लाखों की संख्या में बच्चों की अश्लील तस्वीरें डाली थी. इनमें बच्चों को टॉर्चर और उनका रेप करते देखा जा सकता था. कोर्ट ने केस के दौरान एरिक को शौतान बताया.
खींचता था ऐसी तस्वीरें
एरिक के पास से बरामद तस्वीरों को उसने पांच साल में इंटरनेट पर डाल कर उससे करोड़ों की कमाई कर ली थी. इन फोटोज में नवजात से 12 साल तक के बच्चे शामिल थे. इनमें कुछ फोटोज में बच्चों को बांधकर मारा जा रहा था. किसी में उन्हें जानवरों से कटवाया जा रहा था. तो कुछ में उनके ऊपर पेशाब या उलटी की जा रही थी. तस्वीरों की विभत्स्ता देखने के बाद कोर्ट ने एरिक को 27 साल जेल की सजा सुनाई. एरिक ने जज से अपील जरते हुए कहा कि सजा को 21 साल कर दिया जाए क्यूंकि वो पहले ही 6 साल जेल में काट चुका है. लेकिन उसकी इस दलील को खारिज कर दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Child sexual abuse, Child sexual harassment, Crime Against Child, Shocking news
PHOTOS: स्मृति ईरानी की बिटिया की शाही अंदाज में होगी शादी, दुल्हन की तरह सजा खींवसर फोर्ट
PHOTOS: टैक्स ऑफिसर रही एक्ट्रेस अब ED ऑफिस के लगाएंगी चक्कर, 263 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया नाम, होगी जांच
Red Tape, Adidas, Puma जैसे स्पोर्ट्स शूज अमेजन दे रही है शानदार डील, कम दाम पर करें ऑर्डर, हाथ से न निकले मौका