सौ.इंस्टाग्राम/officialhumansofbombay: भाई की शादी में विदेश से लौटकर बहन ने दिया सरप्राइज़, लोग बोले- बिगाड़ दिया दुल्हन का खास पल
घर में शादी ब्याह जैसा माहौल हो और आप उसका हिस्सा ना बन पाएं, तो दिल दुख से भर जाता है और उसका अफसोस सारी उम्र रहता है. लेकिन ऐसे दुख से उन लोगों को कई बार जूझना पड़ता है जो नौकरी या पढ़ाई के चक्कर में घर से दूर विदेश में रहते हैं. क्योंकि इतनी दूर से अचानक हर काम के लिए आ पाना मुमकिन नहीं होता. लेकिन जब कोई सात समन्दर पार होकर भी आपके खास मौके पर अचानक दस्तक दे दे, तो उस खुशी का ठिकाना नहीं रहता. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां विदेश से अचानक बहन ने भाई की शादी में एंट्री ले कर परिवार की खुशी दोगुनी कर दी.
इंस्टाग्राम officialhumansofbombay पर शेयर वीडियो में एक बहन भाई की शादी में अचानक विदेश से सरप्राइज़ एंट्री लेती दिखाई दीं जिसके बाद पूरा परिवार उसे देख खुशी से झूम उठा. बहन की एंट्री के वक्त भाई मंडप में अपनी दुल्हन के साथ बैठा था सब कुछ छोड़ लोग बहन से गले मिलने लगे और दुल्हन का अटेंशन बहन को देने लगे.
भाई की शादी में बहन की सरप्राइज़ एंट्री
सोशल मीडिया पर वो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक बहन ने भाई के शादी में ऐसी एंट्री मारी कि पूरा परिवार सबकुछ छोड़कर सिर्फ बहन पर फोकस हो गया. वीडियो बेहद भावुक कर देने वाला भी है. जैसे ही बेटी नजर आईं, मंडप में रस्मों के लिए मौजूद मां सब कुछ छोड़ खुशी से चीखने और उछलने लगी. तभी अचानक पिता की नजर बेटी पर गयी फिर तो पिता की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने दौड़कर बेटी को गले से लगा लिया. शादी भाई की थी जिसके कुछ दिन पहले ही बहन नौकरी के लिए यूके जा चुकी थी और शादी में उसका शामिल होना लगभग नामुमकिन था. लेकिन भाई, उसका बेस्ट फ्रेंड भी था, ऐसे में यह मलाल उसे सारी जिंदगी सताता, लिहाजा उसने सरप्राइज़ एंट्री मारी और सभी का दिन बना दिया.
View this post on Instagram
सरप्राइज़ देकर दुल्हन की लाइमलाइट ले उड़ी दूल्हे की बहन
भाई की शादी में बहन का सरप्राइज़ तो कमाल था, लेकिन यूजर्स उसकी इस सरप्राइज़ एंट्री से खुश नहीं नजर आए. क्योंकि वो दिन दूल्हा और दुल्हन के लिए खास था. सब की अटेंशन उन्हें मिलनी चाहिए थी, लेकिन बिल्कुल शादी की रस्मों के दौरान उसकी अचानक से एंट्री ने दूल्हा दुल्हन से सबका ध्यान हटाकर उसकी तरफ कर दिया और सारी लाइमलाइट बहन उड़ा ले गई. जिसे यूजर्स ने गलत माना. हालांकि बहुत से लोगों ने यह भी कहा की भाई की शादी में बहन का इतनी दूर से आना बहुत अच्छी बात थी. लेकिन एंट्री का वक्त उन्होंने गलत चुन लिया.
.
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Surprise, Wedding Ceremony