माता-पिता अपने बच्चों के प्रति काफी केयरफुल होते हैं. आखिर हो भी क्यों ना? आखिर बच्चे मासूम होते हैं. उन्हें अपना सही-गलत समझ नहीं आता. लेकिन मां-बाप समझते हैं कि क्या उनके बच्चों के लिए ठीक है और क्या नहीं? ऐसे में मां-बाप अपने बच्चों के पास रहने वाली हर चीज के प्रति काफी सावधान रहते हैं. लेकिन क्या हो अगर पेरेंट्स ही अपने बच्चे को खतरनाक चीजें खेलने को दे दें. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में एक बच्ची खतरनाक सांपों के साथ खेलती नजर आई.
इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस वीडियो में दिख रही बच्ची आठ से दस साल के बीच की नजर आ रही है. ये बच्ची लोगों को अपने पास मौजूद महंगे सांपों के कलेक्शन को दिखा रही थी. बच्ची के बेहद नजदीक एक-दो नहीं, बल्कि कई सांप थे. ये सारे स्नेक एक्सोटिक ब्रीड के हैं, जो काफी महंगे आते हैं. इन सारे सांपों को खुद उसके पेरेंट्स ने उसे गिफ्ट किया है. बच्ची लोगों को अपने पास मौजूद सांपों को गोद में उठा-उठा कर दिखा रही थी.
सांपों से है बेतहाशा प्यार
वीडियो में दिखाई दे रही बच्ची का नाम एरियाना है. अपने बायो में उसने लिखा है कि वो सिर्फ एक छोटी सी बच्ची है जिसे सांपों के प्रति काफी दीवानगी है. उसके पिता को भी सांपों से काफी लगाव है. बाप-बेटी का खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर वो सांपों के साथ अपना कनेक्शन दिखाता वीडियो पोस्ट करते हैं. बच्ची के पास कई तरह के सांप हैं. वो इन सांपों के साथ इस तरह से खेलती है मानो कोई बच्ची अपने खिलौनों के साथ खेल रही हो. कुछ सांप तो इतने बड़े हैं कि उन्हें देखकर ही कोई डर जाए. लेकिन एरियाना उनके साथ निडर होकर खेलती रहती है.
View this post on Instagram
लोगों ने बताया खतरनाक
इतनी छोटी सी बच्ची को इतने सारे सांपों के साथ छोड़े जाने से लोग भी हैरान हैं. कई लोगों ने एरियाना के पेरेंट्स के प्रति हैरानी जताई. उन्होंने इसे बच्ची को मौत का सामान गिफ्ट करने जैसा बताया. अगर आप एरियाना के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखेंगे तो पाएंगे कि वो इन सांपों के साथ प्लास्टिक के गुड़ियों सा खेलती है. एरियाना इनके साथ सोती भी है. सांप भले ही शांत नहर आते हैं लेकिन ये काफी खतरनाक होते हैं. कब कौन अटैक कर दे, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसे में लोगों ने एरियाना के प्रति काफी चिंता भी जताई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG News, Weird news
Ek Villain Returns से अर्जुन कपूर-जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक आउट, तारा सुतारिया-दिशा पाटनी का दिखा इंटेंस लुक
आलिया-रणबीर जल्द बनेंगे पैरेंट्स, इन तस्वीरों में देखें इनकी प्यारी-सी लव केमिस्ट्री
निरहुआ ने जीत के बाद Amrapali Dubey का कराया मुंह मीठा, रानी चटर्जी बोलीं- 'मैनें पहले ही कहा था कि आपकी...'