होम /न्यूज /अजब गजब /Noida: वो 'बिस्किट' जिसे खाने पर मुंह से निकलता है धुआं, 12वीं फेल लड़के ने बनाया

Noida: वो 'बिस्किट' जिसे खाने पर मुंह से निकलता है धुआं, 12वीं फेल लड़के ने बनाया

नोएडा के रहने वाले विशाल केमिस्ट्री में तो फेल हो गए लेकिन उस केमिस्ट्री क्लास ने उन्हें एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे दिया, ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: आदित्य कुमार

    नोएडा. केमिस्ट्री क्लास में आपका मन लगता था? केमिकल से आपको कितना प्यार था? फॉर्मूला या केमिकल के गुणों को क्या आप याद रख पाते थे? ये सवाल आपसे किया जाएं, तो शायद आपको अपने क्लास की शायद ही कुछ बात याद हो, लेकिन नोएडा के रहने वाले विशाल रसायन विज्ञान में तो फेल हो गए लेकिन उस केमिस्ट्री क्लास ने उन्हें एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे दिया, जिससे उन्होंने और उनके भाई विकास ने अपना स्टार्टअप शुरू किया है.

    पढ़ाई में कमजोर लेकिन नाइट्रोजन से था बेहद प्यार

    विशाल और विकास दो भाई हैं. दोनों उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर के रहने वाले हैं. विशाल बताते हैं कि वह जब स्कूल में पढ़ते थे, तो पढ़ाई में तो मन नहीं लगता था लेकिन केमिस्ट्री की क्लास में थोड़ा अच्छा लगता था. वहां तरह-तरह के केमिकल को देखकर अच्छा लगता था. एक दिन दोनों भाई क्लास में थे, तो देखा कि नाइट्रोजन गैस को फ्रीज करने के बाद वह लिक्विड में बदल जाती थी और उसमें धुआं भी निकलता था. विशाल ने कहा कि मेरी पढ़ाई तो छूट गई लेकिन वो आइडिया मेरे दिमाग में था. इसके बाद हम दोनों ने प्रयोग किया और बिस्किट में लिक्विड नाइट्रोजन को मिलाकर बेचने लगे. इससे धुआं भी आता है, तो लोग इसे खूब पसंद करते हैं. दोनों भाई दूरदराज में होने वाले मेले में घूम-घूमकर नाइट्रोजन वाले बिस्किट बेचते हैं.

    खूब पसंद करते हैं, सेल्फी लेते हैंलोग

    विकास बताते हैं कि एक बिस्किट की कीमत पचास रुपये है. इसमें नाइट्रोजन गैस को मिलाकर लोगों को हम देते हैं. नाइट्रोजन गैस सेहत को खराब भी नहीं करता और न ही स्वाद बिगड़ता है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. मुंह से जब धुआं निकलता है, तो लोग फोटो भी खिंचवाते हैं. अभी कमाई इतनी हो जाती है, जिससे घर चल जाता है. हमने इस स्टॉल का सेल्फी बिस्किट प्वाइंट नाम रखा है. आगे और बदलाव करेंगे.

    आपके शहर से (नोएडा)

    नोएडा
    नोएडा

    Tags: Noida news, Viral news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें