यहां सांप को घर की सीढ़ियों के सहारे ऊपर चढ़ते हुए देखा जा रहा है. (फोटो- वीडियो ग्रैब)
Viral Video: सांप का नाम सुनते ही लोगों के मन में डर समा जाता है. आज हम जिस सांप के वायरल वीडियो की बात करने जा रहे हैं, उसे देख कर आपके होश उड़ जाएंगे. लंबा-चौड़ा और बेहद खतरनाक. कहा जा रहा है कि ये अजगर है. यहां सांप को घर की सीढ़ियों के सहारे ऊपर चढ़ते हुए देखा जा रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये सीढ़ी घर के बाहर नहीं है बल्कि अंदर है. इसके बावजूद सांप यहां दाखिल हो गया. इस वीडियो का एक-एक फ्रेम आपको हिला कर रख देगा.
इस बेहद डरावने वीडियो को शेयर किया है सुशांत नंदा ने. उनकी ऐसे वीडियो पर खास नजर रहती है. दरअसल वो 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- हर बार सीढ़ी की जरूरत नहीं होती… अब ज़रा इस वीडियो को ध्यान से देखते हैं.
To go up,
One doesn’t need a staircase every time ☺️☺️ pic.twitter.com/UIix7uby89— Susanta Nanda (@susantananda3) October 17, 2022
वायरल वीडियो में, विशाल सांप को अपने शरीर को सबसे ऊपरी भाग की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है. सांप अपने आप को सीढ़ी के किनारे पर लपेटता है…. उसके चारों ओर लपेटता है, और फिर ऊपर की दिशा में जाने के लिए अपना सिर उठाता है. ऊपर की ओर खिसकते समय, जानवर अपने वजन को उचित रूप से संतुलित कर आगे बढ़ता है.
Stunning! Is it a pet?
— Shankar Narayan (@Shankslam) October 17, 2022
वीडियो देखने के बाद लोग लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. ये एक यूज़न ने लिखा है, ‘मैं केवल उस व्यक्ति के साहस की कल्पना कर सकता हूं जिसने वीडियो शूट किया है! क्लिप को देखकर यूजर्स के होश उड़ गए कि सांप घर में कैसे घुस गया. एक यूजर ने पूछा, ‘आश्चर्यजनक! क्या यह एक पालतू जानवर है?
wow
which neatly maintained house did this guy enter?— 🇮🇳सप्तगिरि 🕉️ (@SSSIndore) October 17, 2022
वीडियो ने कुछ ही घंटों में हजारों से ज्यादा व्यूज़ बटोर लिए. आईएएस अधिकारी ने यह नहीं बताया कि वीडियो कहां बनाया गया था या क्या उसे जंगल में सुरक्षित वापस ले जाया गया या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: OMG Video, Python, Snake, Viral video
19 की उम्र में उठ गया सिर से पिता का साया, पैसा कमाने मीलों चलते थे पैदल, बेहद गरीबी में बीता एक्टर का बचपन
हार्दिक पंड्या ने नहीं मानी चयनकर्ताओं की बात! बिना मैच खेले वापस घर लौटने को मजबूर हुआ स्टार बल्लेबाज
शुभमन गिल ने 15 दिन में पहाड़ पार किया, पहले दोहरा अब टी20 का पहला शतक ठोका, कोहली-सचिन से निकले आगे