यहां कैक्टस के सिवा कुछ नहीं होता. (Photo-Twitter-@Pubity)
हमारी धरती अजीब-गरीब चीजों से भरी हुई है. कई बार दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से हमें विचित्र तरह की घटनाएं सुनने को मिल जाती हैं, इनमें कुछ हमें हैरान कर देती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं. रेगिस्तान अक्सर तपती गर्मी के लिए जाने जाते हैं. इसकी वजह खास कंडीशन होती है. वहां गर्म हवाएं चलती हैं. नार्थ अमेरिका का रेगिस्तान भी ऐसी ही जगह है. जहां गर्मी के दिनों में आग बरसती है. लेकिन दशकों बाद वहां बर्फबारी हुई है. यह देखकर दुनियाभर के साइंटिस्ट हैरान हैं.
हम बात कर रहे हैं नार्थ अमेरिका के सोनोरन रेगिस्तान की. करीब 01 लाख वर्गमील तक फैले इस रेगिस्तान में गर्मी के दिनों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. यहां आपको चारों ओर धूल ही धूल नजर आएगी. यहां रहना किसी के लिए भी आसान नहीं क्योंकि कहीं भी पानी मौजूद नहीं है. मगर कुछ दिनों पहले यहां जमकर बर्फबारी हुई. पुलित्ज़र-पुरस्कार विजेता लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़र जैक डायकिंगा ने इस ऐतिहासिक नजारे को अपने कैमरे में कैद किया. तस्वीरों में बर्फ से ढंके कैक्टस देखे जा सकते हैं. 1976 से सोनोरन रेगिस्तान की तस्वीरें खींच रहे डायकिंगा ने कहा कि इस क्षेत्र में दशकों से बर्फ नहीं गिरी थी. यहां बर्फबारी देखना एक जादू की तरह है.
आर्कटिक से आने वाली ठंडी हवाओं का रास्ता बदला
अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस विभाग के मौसम विज्ञानी बियांका फेल्डकिर्चर ने इसे अल नीनो का प्रभाव बताया. उन्होंने कहा, प्रशांत क्षेत्र में पैटर्न लगातार बदल रहा है. आर्कटिक की ओर से दक्षिण को जाने वाली हवाएं घूमकर इस इलाके में पहुंच गईं, जिससे ऐसे हालात बने. इसी वजह से पश्चिमी अमेरिका में इस सर्दी में भारी मात्रा में हिमपात हुआ. उत्तरी एरिजोना में फ्लैगस्टाफ में 11 फीट से अधिक बर्फ गिरी गिर गया है, जो 70 से अधिक वर्षों में सबसे भारी बर्फबारी है.
दुनिया का अकेला रेगिस्तान जहां होती बर्फबारी
आपको बता दें कि दुनिया में सिर्फ एक रेगिस्तान है जहां बर्फबारी होती है. दुनिया का यह अनोखा रेगिस्तान कनाडा के यूकोन शहर में है. इसका नाम कारक्रॉस है. खास बात इसे पार करने के लिए आपको पूरे दिन की नहीं, बल्कि कुछ समय की ही आवश्यकता होगी. क्योंकि, यह रेगिस्तान महज एक वर्ग मील में फैला हुआ है. यह ऊंचाई पर है, ऐसे में यहां सर्दी के मौसम में अधिक ठंड पड़ती है. वहीं, मौसम बदलने के साथ यहां पर बर्फबारी भी देखने को मिलती है.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news