कुछ ऐसी तस्वीरें ऐसी होती हैं जिनमें सब कुछ आंखो के सामने होते हुए भी कुछ नज़र नहीं आता. कई बार चुनौतियां भी ऐसी ही मिलती है जहां कंफ्यूज़ कर देने वाली तस्वीर में कुछ ऐसा खोजना होता है जो चाह कर दिखाई नहीं देता. ऐसी एक तस्वीर सबसे सामने रखी गई है. जिसमें दावा किया गया कि एक इंसान छुपा हुआ है.
ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर में चट्टानों के बीच फंसी एक बच्ची को खोजने की चुनौती मिली थी. जिसे पूरा करना में हर किसी के पसीने छूट गए. आंखों पर खूब ज़ोर दिया, दिमाग को झकझोर कर रख डाला, लेकिन बच्ची कहीं नज़र नही आई. कई लोगों का तो मानना था कि तस्वीर में कहीं कोई बच्ची है ही नहीं. लेकिन ऐसा नहीं है. बच्ची चट्टानों के बीच मौजूद है. बस ज़रूरत है थोड़े और धैर्य की.
दिमाग की हो गई दही, फिर भी न मिली बच्ची
एक इमगुर यूज़र ने पत्थरों के कई सेट की तस्वीर अपलोड की. और दावा किया कि उन पत्थरों के बीच एक छोटी बच्ची मौजूद है जिसको खोजने की चुनौती दे डाली. सोशल साइट पर आंखों को धोखा देने वाली तस्वीर “क्या आप ढूंढ सकते हैं?” के कैप्शन के साथ शेयर की गई थी. तस्वीर को बेहद गौर से देखने की बात कही जा रही है. लेकिन अधिकतर यूज़र्स पहले से ही काफी देर तक तस्वीर में बच्ची को खोजने की जद्दोजहद कर चुके हैं. और इस नतीजे पर भी पहुंच गए कि वहां कोई बच्ची नहीं है. अगर आप भी अपनी ओर से सारे जुगाड़ औऱ दिमाग लगाकर थक चुके हैं तो एक बार फिर से उस तस्वीर को ज़रा ज़ूम करके देखिए. बच्ची वहीं कहीं आसपास दोनों हाथ हवा में हिलाते नज़र आएगी.
थोड़ा का क्लोजअप करते ही बीचोबीच दिखी बच्ची
अगर ज़ूम करके तस्वीर को देखेंगे तो पता चलेगा की फोटो के बिल्कुल बीचोंबीच ज़मीन पर पड़े पत्थर के पीछे बैंगनी रंग की हुडी ड्रेस पहने एक बच्ची है जो दोनों हाथ हवा में लहराते हुए नज़र आ रही है. जैसे ही क्लोज़अप तस्वीर सबके सामने आई लोग हैरान रह गए. फिर सोचते रह गए कि हर हथकंडा अपनाने के बाद भी आखिर उनकी नज़रों ने बच्ची की वहां होने की संभावना पर विचार कैसे नहीं किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, OMG
परवाणु टीटीआर रिजाॅर्ट के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, देखें हादसे की तस्वीरें
Flipcart Big Bachat Dhamaal: आईफोन सहित ये धांन्सू स्मार्टफोन मिलेंगे भारी डिस्काउंट पर, चेक करें डिटेल
IND vs ENG: कपिल देव की तरह बुमराह भी बतौर टेस्ट कप्तान विदेश से करने जा रहे हैं शुरुआत, क्या रिजल्ट?