आपने पुनर्जन्म की कई कहानियां (Rebirth Stories) सुनी होंगी. कई फिल्मों में दिखाया जाता है कि कैसे किसी इंसान को अपने पिछले जन्म की बातें याद रहती है. लेकिन कई लोग हैं, जिन्हें इन बातों पर यकीन नहीं होता. अब सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपने साथ हुई अजीबोगरीब घटना शेयर की. महिला का कहना है कि शायद उसके बेटे को अपने पिछले जन्म की सारी बातें याद है. महिला के अनुसार उसके बेटे की पिछले जन्म में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. ये बात खुद उसके बेटे ने बताई.
टिकटोक पर एना नाम की इस महिला ने @ana_mana_pia नाम से अकाउंट बना रखा है. उसने इसपर अपने बेटे के साथ हुई बातचीत का वीडियो शेयर किया. महिला और उसके बेटे में कार के अंदर बातचीत हुई. 10 मिनट तक चली इस बातचीत में बच्चे ने बताया कि पिछले जन्म में उसकी मौत रोड एक्सीडेंट में हो गई थी. उस समय वो बच्चा था. उस जन्म में मौत के बाद अब वो महिला का बेटा बनकर दुनिया में आया है.
बातें सुनकर डर गई मां
एना ने बताया कि अपने बेटे से हुई बातचीत के बाद उसके मन में खौफ बैठ गया है. जिस तरह से उसका बेटा बातें कर रहा था, ऐसा लग रहा था जैसे उसने पूरी घटना अपनी आंखों के सामने देखी थी. उसकी बातें और हाव-भाव दोनों डराने वाले थे. उसने बड़े आराम से अपनी मां से पिछले जन्म की बातें डिस्कस की. इसमें उसकी उम्र और मौत का तरीका शामिल था.
वायरल हुई बातचीत
एना ने बेटे से हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया. उसने इसका वीडियो अपने टिकटोक अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो को अभी तक 20 लाख बार देखा जा चुका है. साथ ही वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने ऐसे ही कुछ अनुभव अपने साथ के शेयर किये. कुछ ने लिखा कि ये वाकई पुनर्जन्म का मामला है. कई बार लोगों को अपने पिछले जन्म की बातें याद रह जाती है. ये कम होता है लेकिन ऐसा पॉसिबल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Birth, Horror films, Shocking news, Weird news