शेफ अपने बेटे को अपना हुनर सिखा रहे हैं.(Photo-twitter-@ValaAfshar)
आपने अक्सर लोगों को यह कहते सुना होगा कि जो काम मैं कर रहा हूं, नहीं चाहता कि हमारा बेटा भी वही करे. क्योंकि काम करते समय आदमी तमाम मुश्किलों से गुजरता है. तमाम तरह की दिक्कतों से दो चार होता है. कई बार तो लगता है कि छोड़ ही देना चाहिए. पर जब बेटे की बात आती है तो वह नहीं चाहता कि जो परेशानियां उसने झेली हैं, उनका बेटा भी उन्हीं मुश्किलों से गुजरे. इसलिए लोग कई बार अलग रास्ता तलाशते रहते हैं. मगर ज्यादातर बच्चों की ख्वाहिश अपने पिता की तरह बनने की होती है. क्योंकि वह बचपन से बड़े होने तक सिर्फ उनको ही देखता है. उन्हें सुपर पॉवर मानता है. पर अब हालात बदलते हैं, बच्चे मम्मी-पापा से कुछ अलग करना चाहते हैं. इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग भावुक हुए जा रहे हैं.
ट्विटर पर वाला अफसर ने अपने एकाउंट @ValaAfshar से यह वीडियो शेयर किया है. इसमें एक शेफ अपने बच्चे को अपना काम सिखाते हुए दिख रहे हैं. कई लोगों को यह वीडियो देखकर अपने पापा की याद आ रही है. करीब 50 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रेस्टोरेंट है. जहां शेफ अपने बच्चे को एक खास अंदाज में टमाटर काटना सिखा रहे हैं. पहले वह खुद काटते हैं और महज कुछ सेकेंड में पूरा टमाटर अच्छे से कट कर देते हैं. उसके बाद बेटा भी काटना शुरू करता है. आप जानकर हैरान होंगे कि बेटा भी हूबहू उन्हीं की तरह टमाटर काटता है और उतने ही समय में. यह देखकर शेफ काफी खुश हो जाते हैं और बेटे को गले लगा लेते हैं.
Do not just buy your children what you never had, teach them what you never knew.pic.twitter.com/y5uytlrCS3
— Vala Afshar (@ValaAfshar) February 28, 2023
52 लाख बार देखा गया वीडियो
वाला अफसर ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, अपने बच्चों को केवल वह न दें जो आपके पास कभी नहीं था, उन्हें वह सिखाएं जो आप कभी नहीं जानते थे. इससे पहले यह वीडियो मेड मी स्माइल (made me smile) नाम के एकाउंट से शेयर किया गया. उन्होंने लिखा था, सेब पेड़ से दूर नहीं गिरता. वीडियो को अब तक 51 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 52 हजार लाइक्स और पांच हजार लोगों ने रीट्वीट किया है. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
मेरे पापा भी गर्व कर रहे होंगे
वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, पापा के चेहरे पर गर्व भरी मुस्कान देखिए. उनकी आंखें बयां कर रहीं कि अपने बेटे पर उन्हें कितना गर्व है. दूसरे ने कहा, कब मैं अपने बेटे को ऐसा करते हुए देखूंगा. मैं इंतजार नहीं कर सकता . तीसरे यूजर ने लिखा, अपने बच्चों को अपना ज्ञान दें, और उनसे सीखें कि नया क्या है. एक अन्य शख्स ने कहा, मेरे पापा याद आ गए. कुछ वर्षों पहले हमें भी इसी तरह हाथ पकड़्र्रकर सिखाया था, आज वह नहीं हैं पर उनकी सोच उनका बिजनेस बहुत ऊंचाई पर है. वह जहां भी होंगे, देखकर इसी तरह गर्व कर रहे होंगे.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news