सौ.Linkedin/Dattatray Jadhav: मां को सिंगापुर घुमाकर बेटे ने साझा किया भावुक पोस्ट, पहली बार गांव से निकलकर देखी नई दुनिया
माता पिता अपने बच्चों की खुशी के लिए सब कुछ करते हैं. अपनी खुशियां और सुख से समझौता कर बच्चों के हर अरमान पूरे करना चाहते हैं. लेकिन काबिल और सक्षम बनने के बाद माता पिता को वही सुख वापस करने में ज्यादातर बच्चे अक्सर नाकाम हो जाते हैं. मगर यकीन मानिए, जब भी आप माता पिता को कुछ बड़ी खुशी देते हैं या कुछ ऐसा जो उनके अरमान तो है, लेकिन उसे पूरा करने की वो कभी हिम्मत नहीं जुटा पाए. ऐसे में जो खुशी मिलती है वो बेशकीमती होती है. बस जरूरत है ऐसी कोशिश कर उसका अनुभव लेने की. एक बेटे ने कुछ ऐसा ही किया.
Linkedin प्रोफाइल Dattatray Jadhav ने एक पोस्ट में मां को लेकर अनुभव साझा किया. जिसमें बताया कि मां को उसे सिंगापुर की सैर कराई. और तब पहली बार वो फ्लाइट में बैठी. अपने गांव की वो दूसरी महिला हैं जिसने विदेश यात्रा की. मां को मिली खुशी को उसने जीवन का सबसे सुखद अनुभव बताया. और हर किसी से एक पैरेंट्स को ऐसी खुशी देने की अपील की.
मां गांव में अपनी पीढी की पहली महिला जिसने की विदेश यात्रा
एक बेटे की कहानी आपको भावुक कर देगी सोशल मीडिया पर उसका पोस्ट पढ़ कर आपके अंदर भी कुछ जागृत होगा कुछ भावनाएं उमड़ने लगेंगी. माँ बाप को उनके बदले की खुशी न दे पाने का मलाल भी हो सकता है मगर मौका मिले तो उसे जरूर करिए. सिंगापुर में काम करने वाले एक बेटे ने जीवन भर गांव में बिता देने वाली अपनी मां को पहली बार सिंगापुर की सैर कराई तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा बेटे की पत्नी के अलावा मां पूरे गांव की दूसरी ऐसी महिला रही जिसने विदेश यात्रा की और फ्लाइट पर बैठकर हवाई यात्रा की. बेटा मां को अपने दफ्तर भी ले गया जहां सब कुछ देख कर उनकी आंखें भर आईं होंगी.
मां को तो घुमा लिया, मगर पिता के न होने का है गम
ये कहानी है सिंगापुर में ब्लॉकचेन डेवलपर के तौर पर काम करने वाले दत्तात्रेय जे की. जिन्होंने सोशल मीडिया पर सिंगापुर में मां के साथ दो तस्वीरें पोस्ट कर अपना अनुभव और कहानी सोशल मीडिया पर साझा की. तस्वीर के साथ शख्स ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. अपनी इच्छा दिल का मलाल और खुशी का एहसास सब कुछ बयां कर दिया. मां को तो उसने दुनिया की खूबसूरत कोने की सैर कराकर खुशी दे दी, लेकिन पिता का साथ छूट जाने का मलाल भी है. अगर वो होते तो शायद यह खुशी और बढ़ जाती. पोस्ट में दत्तात्रेय ने हर किसी से ये अपील की कि अपने माता पिता को ऐसी खुशी जरूर दें. इस पोस्ट को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. आपको भी ज़रूर पढ़नी चाहिए दत्तात्रेय की कहानी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Good news, Inspiring story, Khabre jara hatke, Viral on Internet