डोनेशन के लिए चीन में कैंप तक लग रहे. (फोटो-सांकेतिक-Twitter-@niqita11)
जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए चीन दशकों से वन चाइल्ड पॉलिसी का पालन कर रहा है. यानी एक परिवार में एक से अधिक बच्चे नहीं हो सकते. नतीजतन आबादी सिकुड़ती जा रही. जनवरी में सरकार ने कहा कि छह दशक में पहली बार जन्मदर में इतनी गिरावट दर्ज की गई है. इससे चिंतित चीन जनसंख्या बढ़ाने की कोशिशों में लगा हुआ है. यहां स्पर्म डोनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं. यहां तक कि हजारों रुपये के लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं. इसी बीच ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे चीन की स्पर्म फैक्ट्री का बताया जा रहा है. यहां दूध की तरह मशीन से स्पर्म निकाला जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है. हालांकि, हकीकत और भी अजीबोगरीब है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप में तीन चीनी लोगों को अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए दिखाया गया है. उनके शरीर के ऊपर का हिस्सा कपड़े से ढका हुआ है, पर कमर से नीचे के हिस्से पर एक भी कपड़ा नहीं है. इसमें एक स्वचालित पंप के जरिए उनका स्पर्म लिया जा रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा कि यह एक चीनी स्पर्म फैक्ट्री का है. इसके बाद लोग चीन पर उंगुलियां उठा रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, चीन में क्या चल रहा है? क्या उन्होंने तीन बच्चों की पॉलिसी वापस ले ली ली? दार्शनिक और लेखक जॉर्डन पीटरसन ने कहा, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी लोगों को नरक में धकेल रही है.
कहानी कुछ और ही निकली
हालांकि, बाद में जब वीडियो की पड़ताल की गई तो कहानी कुछ और निकली, जिससे भ्रम पैदा हो गया. एक ट्विटर यूजर ने दावा किया कि यह वीडियो चीन का तो बिल्कुल नहीं है. उन्होंने लिखा, मुझे यह वीडियो वीचैट पर मिला था. इसमें चीनी स्पर्म बैंक के स्पर्म कलेक्शन रूम को दिखाने का दावा किया गया था, लेकिन बाद में मैंने देखा कि यह वीडियो ब्रिटेन का है. वाइस न्यूज के मुताबिक, क्लिप असल में ब्रिटेन की एक एडल्ट वेबसाइट से ली गई थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वेबसाइट पर इस तरह के पंप से स्खलन के कई वीडियो मौजूद हैं.
यूनिवर्सिटी के छात्रों को ऑफर
यह वीडियो चीन का भले न हो, लेकिन बीजिंग, शंघाई समेत चीन के कई स्पर्म डोनेशन क्लीनिक्स ने हाल ही में यूनिवर्सिटी के छात्रों को स्पर्म डोनेट करने के लिए इनवाइट किया है. कई स्पर्म बैंकों ने स्पर्म डोनेशन को प्रोत्साहित करने के लिए अतिरिक्त भुगतान की घोषणा की है. हर शख्स को 56 हजार रुपये तक दिए जा रहे हैं. इसलिए यह बात हैरान करने वाली बिल्कुल नहीं कि निकट भविष्य में चीन स्पर्म फैक्ट्री तक बन सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news