अंतरिक्ष में अचानक गायब हो गया विशालकाय तारा! सूरज से 25 गुना था बड़ा, साइंटिस्ट्स को नहीं मिल रहा नामोनिशान
Written by:
Last Updated:
सूर्य से 25 गुना बड़ा तारा N6946-BH1 रहस्यमय तरीके से अंतरिक्ष से पूरी तरह से ‘गायब हो’ गया है. इस घटना ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है. लेकिन नए रिसर्च से इसका जवाब मिल सकता है कि उस तारे के साथ क्या हुआ था.
N6946-BH1 तारा (Image Credit- X/@SpaceToday1)Giant star N6946-BH1 disappear: अंतरिक्ष में एक हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई है. सूर्य से 25 गुना बड़ा विशालकाय तारा रहस्यमय तरीके से ‘गायब हो’ गया है. उसका नाम N6946-BH1 था. इस घटना ने वैज्ञानिकों को भी दंग कर दिया है. उनको उस तारे का नामोनिशान तक नहीं मिल रहा है. वह तारा ऐसा लग रहा था कि मानो वह अंतरिक्ष से पूरी तरह से गायब हो गया. लेकिन नए रिसर्च से इसका जवाब मिल सकता है कि क्या हुआ था. यह रिसर्च 28 सितंबर को arXiv पर पब्लिश हुआ था.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, अब वैज्ञानिक इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं. इसके लिए वे जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप और एमआईआरआई उपकरणों से मिले नए डाटा की स्टडी कर रहे हैं. 28 सितंबर को arXiv पर पब्लिश एक स्टडी में इस नए डेटा का एनालिसिस किया गया. जिसमें यह सुझाव दिया गया कि आखिरकार N6946-BH1 तारे के साथ क्या हुआ होगा.
वैज्ञानिकों ने क्या दिए सुझाव?
नए डेटा से पहले, वैज्ञानिकों ने सुझाव दिया था कि यह तारा नष्ट होकर एक ब्लैक होल बन गया होगा या फिर यह एक विफल सुपरनोवा था. ब्लैक होल सिद्धांत के कारण अब इसके नाम में BH-1 जोड़ा गया.
Cadê a estrela que estava aqui? Em um estudo entre 2007 e 2015, o Hubble observou o desaparecimento de uma estrela, com 25 vezes a massa do Sol, sem o surgimento de uma supernova, ela deve ter colapsado diretamente para formar um buraco negro, a estrela se chama N6946-BH1. pic.twitter.com/Ea5QkKZZ7z— Sacani (Space Today) – AKA Gordão Foguetes (@SpaceToday1) April 15, 2021
नए डेटा से क्या है पता चलता?
नए डेटा से पता चलता है कि जहां यह तारा स्थित था, वहां तीन चमकीले सॉर्स हैं. वैज्ञानिक अब मानते हैं कि N6946-BH1 की घटनाएं ‘तारा विलय’ के कारण हुईं. उन्होंने बताया कि 2009 में जो एक चमकीला तारा सुपरनोवा में जाने वाला था, वह असल में एक तारा प्रणाली थी, जो दो तारों के एक साथ आने पर चमक उठी.
हालांकि डेटा से नई जानकारी सामने आई है वैज्ञानिक अभी भी N6946-BH1 के साथ क्या हुआ था, इसका सटीक जवाब नहीं दे सके हैं. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप टेक्निक ने वैज्ञानिकों को N6946-BH1 को देखने की अनुमति दी, जो 22 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर एक आकाशगंगा में है.
About the Author
अजय भारतीय
लेखक आईबीएन खबर डॉट कॉम में पत्रकार हैं।
लेखक आईबीएन खबर डॉट कॉम में पत्रकार हैं।
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें