स्विगी की एन्युअल रिपोर्ट में सामने आए दिलचस्प फैक्ट्स (इमेज- इंटरनेट)
भारत में समय के साथ लोग काफी ज्यादा टेक फ्रेंडली हो गए हैं. पहले जहां लोग पास की दुकान से जाकर समोसे-कचोरी पैक करवाते थे, वहीं अब लोग ऑनलाइन ही ऑर्डर प्लेस कर देते हैं. भारत में सबसे ज्यादा जोमाटो और स्विगी का इस्तेमाल किया जाता है. इनमें से स्विगी पर साल के आखिरी में एक ‘StatEATstics’ रिपोर्ट जारी करती है. इसमें सालभर में ऐप पर प्लेस ऑर्डर के आधार पर कई तरह की चीजों का खुलासा किया जाता है.
स्विगी के ‘StatEATstics’ रिपोर्ट में पता चलता है कि किस डिश को कितनी बार ऑर्डर किया गया? कौन सी डिश लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आई और कौन सी डिश को लोगों ने नकार दिया. इसके अलावा किस डिश को लोग नाश्ते में पसंद करते हैं, या डिनर में सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया गया? पिछले साल की ही तरह इस साल भी स्विगी पर सबसे ज्यादा बार ऑर्डर होने वाले डिश बिरयानी ही रही. इस साल हर एक मिनट 115 प्लेट बिरयानी खाई गई.
सबसे फेवरिट स्नैक्स
इसके अलावा स्विगी की रिपोर्ट में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला स्नैक रहा समोसा. सालभर में ऐप के जरिए 50 लाख समोसे ऑर्डर किये गए. यानी लगभग न्यूजीलैंड देश की जनसंख्या के बराबर समोसे भारत के लोगों ने साल भर में खा लिए हैं. स्विगी ने ये छठवीं ‘StatEATstics’ रिपोर्ट जारी की है. साल 2020 की रिपोर्ट में भी सबसे ज्यादा ऑर्डर होने वाली डिश बिरयानी ही थी. पिछले साल हर एक मिनट में 90 प्लेट बिरयानी ऑर्डर हुई थी. इस साल ये 115 पर पहुंच गया है.
अन्य फैक्ट्स भी शॉकिंग
स्विगी ने 2021 में चार लाख 25 हजार नए यूजर्स जोड़े. ऑर्डर हुई बिरयानी में चिकन की संख्या वेज से 43 लाख गुना ज्यादा थी. इसमें सबसे ज्यादा ऑर्डर लखनऊ, चेन्नई और हैदराबाद से है. इसके अलावा एक और पॉइंट सबसे चर्चित रहा. वो ये कि कोलकाता में एक शख्स द्वारा मटन बिरयानी ऑर्डर करने पर स्विगी जिनि ने 39 किलोमीटर दूर जाकर ऑर्डर डिलीवर किया था. वहीं बात अगर स्नैक्स की करें, तो समोसा के बाद चिकन विंग्स और पाव भाजी का नंबर आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Food, Khabre jara hatke, Shocking news, Swiggy, Weird news
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ