अफगानिस्तान के लोगों ने कई सालों तक तालिबान (Taliban In Afganistan) के आतंक से जूझने के बाद शांति और चैन की जिंदगी जीना शुरू किया था. लेकिन बीते महीने अचानक ही एक बार फिर देश पर तालिबान का कब्ज़ा हो गया है. वैसे तो तालिबान ने कहा था कि देश में कोई भी उटपटांग नियम नहीं लागू किये जाएंगे लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा शुरू हुए टॉर्चर (Taliban Torture Afgani) की कहानी शेयर की है. इसमें महिलाओं के जींस पहनने से लेकर नेलपेंट लगाने तक पर सजा का प्रावधान है. अब तालिबान का अगला शिकार देश के पोर्न स्टार्स (Porn Stars In Afganistan) हैं.
अफगानिस्तान से आ रही खबरों के मुताबिक़, तालिबान पोर्न स्टार्स का शिकार करने के लिए निकल चुके हैं. जानकारी के अनुसार तालिबान लगातार पोर्न साइट्स खंगाल रहे हैं. उनका मकसद है इन फिल्मों में मौजूद अफगानी स्टार्स की पहचान करना और उन्हें ढूंढकर मौत की सजा देना. इसके लिए तालिबानी लगातार पोर्न फिल्में देख रहे हैं. सोर्स के मुताबिक़, उन्होंने कुछ अफगानी पोर्न स्टार्स की पहचान कर ली है और अब आगे की कार्यवाई करने की तैयारी में है.
सेक्स वर्कर्स पर मुसीबत
अफगानी सरकार से गिरते और तालिबान का राज शुरू होते ही लोगों ने देश छोड़ना शुरू कर दिया था. अभी तक काबुल से करीब एक लाख 20 हजार लोगों को रेस्क्यू करवाया गया है. इसके अलावा अभी भी कई हजार अफगानी काबुल एयरपोर्ट पर होने रेस्क्यू का इन्तजार कर रहे हैं. लेकिन देश में सबसे बदतर हालात जिसके हो गए हैं, वो है सेक्स वर्कर्स की. 20 साल तक अफगानिस्तान के ब्रोथल हाउस में काम कर जीवन यापन कर रहे इन सेक्स वर्कर्स को तालिबान ने मौत का फरमान सुना दिया है.
ऑनलाइन ढूंढ रहे पोर्न स्टार्स
द सन को दिए एक इंटरव्यू में अफगानिस्तान के सिक्युरिटी सोर्स ने बताया कि तालिबान पोर्न स्टार्स को ऑनलाइन तलाश रहे हैं. वो इन्हें ढूंढकर मौत की सजा देने की तैयारी में हैं. अगर कोई अफगानी महिला पोर्न में काम करती नजर आ जा रही है तो उसे सरेआम पत्थर से कूचकर मौत दी जा रही है. लेकिन इसके पहले उनके साथ गैंग रेप किया जा रहा है.
खतरे में जान
ह्यूमन राइट्स वॉच के हीथर बार ने बताया कि अफगानिस्तान में कई महिलाएं जबरदस्ती अपने ही पतियों द्वारा इस दलदल में ढकेली गई थी. इनके पास अपनी जिंदगी बिताने का बस यही जरिया है. अफगानिस्तान के ब्रोथल हाउस में शूट होने वाले पोर्न फिल्मों में अड्रेस भी लिखा होता है. ऐसे में तालिबानियों के लिए इन महिलाओं का पता लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है. हीथर ने बताया कि तालिबान इन महिलाओं को वीभत्स सजा देने की तैयारी में है, जो लोगों का रूह कंपा सकता है. पहले ही अफगानिस्तान के सेक्स वर्कर को काफी कम पैसे मिलते थे. अब गरीबी में उनकी जान पर भी आफत आ गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Afganistan, Porn Industry, Pornography, Shocking news, Taliban punishment