आसमान से अचानक मछलियों की बारिश (Raining Fishes from Sky) होने लगी और दंग होकर इसे देखते रहे. (Credit- Facebook/Gary Finley)
कुछ भौगोलिक घटनाएं (Weird Incident) ऐसी होती हैं, जिनके पीछे का रहस्य जानना आसान नहीं होता. हालांकि देखने में ये बेहद अजीब होती हैं. अमेरिका के टेक्सस (Texas, United States) और अर्कांसस के बीच मौजूद टेक्सर्काना नाम की जगह पर भी एक ऐसी ही घटना हुई. यहां आसमान से अचानक मछलियों की बारिश (Raining Fishes from Sky) होने लगी और दंग होकर इसे देखते रहे.
दोनों ही राज्यों के निवासियों ने सोशल मीडिया (Viral Fish Rain) पर इस घटना से जुड़ी हुईं तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. हर कोई इस घटना पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. यहां अचानक आए एक तूफान के बाद लोगों को सड़कों पर मछलियां पड़ी हुईं मिलीं. थोड़ी-थोड़ी दूर पर मरी हुई मछलियों को देखकर लोग हैरान रह गए.
आसमान से बरसने लगीं मछलियां
टेक्सर्काना नाम के शहर में मछलियों की गिरने की घटना ऑफिशियल पेज से शेयर की गई. इस पोस्ट में लिखा गया कि साल 2021 सारे खेल दिखा रहा है, मछली की बारिश और ये मज़ाक नहीं है. आम लोग इस घटना को देखकर आश्चर्य में पड़ रहे हैं लेकिन विज्ञान के नज़रिये से ये भौगोलिक घटना संभव है. ये पहले भी हो चुका है और इसे विज्ञान की भाषा में एनिमल रेन या वॉटर स्प्राउट्स भी कहा जाता है. हालांकि ये देखने में किसी चमत्कार से कम नहीं लगता.
आखिर क्यों बरसने लगते हैं जीव-जंतु
नेशनल जियोग्राफिक (National Geographic) की रिपोर्ट के मुताबिक आसमान से जीवों के बरसने की घटना वैज्ञानिक तौर पर संभव है. इसे वैज्ञानिक प्रक्रिया में वॉटर स्प्राउट्स कहते हैं. दरअसल ये एक तरह का बवंडर होता है, जो तालाब और झील जैसे पानी के कुछ हिस्से में बनता है. इस बवंडर के दौरान किसी वॉटर सोर्स पर ऐसा चक्रवात बनता है, जो हवा-पानी और पानी के अंदर मौजूद चीज़ों को अपनी ओर खींच लेता है. जैसे-जैसे ये ताकतवर होता जाता है, छोटे जीव-जंतुओं को खुद में समाता हुआ ये ज़मीन की तरफ बढ़ता है. तूफान की रफ्तार जैसे-जैसे कम होती है, इसमें मौजूद जीव-जंतु ज़मीन पर गिरने लगते हैं. टेक्सस में हुई घटना इसी का उदाहरण है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fish, United States (US), Viral news
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ