सौ.इंस्टाग्राम/laiba._waseem: अपनी शादी को अनोखा बनाने के चक्कर में हुक्का पीने लगे दूल्हा दुल्हन, कश भरकर किया Kiss
इन दिनों शादियों का सीज़न चल रहा है समय के साथ शादियों में भी खूब बदलाव हुए हैं. दूल्हा-दुल्हन का अलग अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. अपने खास दिन को अलग और यादगार बनाने के लिए लोग ऐसा ऐसा हथकंडा अपना रहे हैं. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है. तो इस चक्कर में कई बार कपल्स कुछ ऐसा अजीबोगरीब चुन लेते हैं, जिसे देख लोग दंग रह जाते हैं. शादी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां दूल्हा दुल्हन ने कुछ ऐसा किया कि लोग इसे कलयुग कहने पर मजबूर हो गए.
इंस्टाग्राम Laiba Waseem पर शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ जहां शादी के मंच पर दूल्हा दुल्हन एक दूसरे के साथ हुक्के का कश लगाते दिखे. मुंह में धुआं भरकर दोनों ने मंच पर ही एक दूसरे को किस किया. जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. वीडिओ में नए नवेले जोड़े का ये अंदाज देख लोगों ने कहा ‘भाई कलयुग आ गया’.
गजब के हुक्का प्रेमी निकले दूल्हा और दुल्हन
वायरल वीडियो एक शादी समारोह का है. जहां मंच पर सूट बूट पहने दूल्हा और खूबसूरत लहंगे में सजी धजी दुल्हन ने एक साथ हुक्का पीना शुरु कर दिया. दूल्हा दुल्हन ने मंच पर हुक्के का कश लगाया और धुआं भरे होठों से सबके सामने ही एक दूसरे को किस भी कर लिया. बस इतना होना था कि वहां मौजूद लोग दूल्हा दुल्हन का बिंदास अंदाज देखकर हैरान रह गए.
View this post on Instagram
शादी के मंच पर हुक्के का कश भर कर लिया KISS
हुक्का पीते दूल्हा दुल्हन का वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा गया- हुक्का प्रेमी एक दूसरे से शादी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शेयर होते ही हुक्का प्रेमी कपल का वीडियो वायरल होने लगा. मुंह में हुक्के का धुआं भरकर किस करने का अंदाज भी लोगों को बेहद निराला लगा. हालांकि खुलेआम मेहमानों के सामने ऐसा करना कुछ लोगों को थोड़ा कम रास आया. लेकिन एक यूज़र ने लिखा- मैं यह अपनी शादी में अपनाने वाली थी, लेकिन इन्होंने पहले ही इसे कर दिया. तो वहीं एक और यूज़र ने लिखा- कलियुग आ गया है भाई. आजकल शादियों में कुछ इसी तरह अलग अलग और अनोखे अंदाज अपनाने का चलन सा हो गया है. क्योंकि हर कोई अब अपने खास दिन को सबसे जुदा बनाने की होड़ में जो आ गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Unique wedding, Weird news