सौ.इंस्टाग्राम/sideserfcakes: सेल्फी केक बनाकर महिला आर्टिस्ट ने चौंका दिया, क्रीम की परत से बना दिया हूबहू खुद का चेहरा
दुनिया में हुनरमंदों की कोई कमी नहीं है कोई भी क्षेत्र हो वहां ऐसे ऐसे आर्टिस्ट हैं जिनकी कलाकारी आपको हैरान होने पर मजबूर कर देगी. बात एक केक आर्टिस्ट की हो रही है जिनका बनाया केक देखकर आप असली और नकली का फर्क भूल जाएंगे. इससे पहले आपने न जाने कितने ही बार केक खाया देखा और खिलाया होगा लेकिन उसकी खूबसूरती भी बेहद मायने रखती है एक आर्टिस्ट ने ऐसा केक बनाया कि लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि कौन है असली कौन हैं नकली.
इंस्टाग्राम sideserfcakes पर शेयर वीडियो में प्लेट में एक लड़की का खूबसूरत चेहरा सजाकर उसे काट दिया गया तो लोग दंग रह गए बाद में वीडियो की हकीकत जान आर्टिस्ट की कलाकारी के मुरीद हो गए. जिसे लोग चेहरा समझ रहे थे वो एक सेल्फी केक था. जिसे बनाने वाली आर्टिस्ट ने अपने ही चेहरे जैसा बनाया था. वीडियो को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
क्या प्लेट में सज़ाकर रखए चेहरे की सच्चाई?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जहां एक लड़की हाथ में अपना ही चेहरा प्लेट में लेकर खड़ी दिखाई दीं. तो लोग हैरान रह गए. अगले ही पल प्लेट हटाया तो वहां एक जैसी दो दो लड़कियां नज़र आने लगीं. दोनों का चेहरा, हेयर स्टाइल, मुस्कान आंखें, मेकअप, सबकुछ हूबहू एक साथ था. लेकिन सामने खड़ी लड़की और प्लेट में मौजूद चेहरे का राज़ लोग समझ नहीं पा रहे थे. तभी अगले ही पल जब चेहरे पर चली छुरी, तो खुल गया वीडियो का राज़. असल में जिसे लोग लड़की का चेहरा समझ रहे हैं वो एक सेल्फी केक है जिसे बनाने वाली आर्टिस्ट वो ही है जिसका वो चेहरा है.
हूबहू चेहरे जैसा केक बनाकर किया हैरान
वीडियो में चेहरे वाला केक थामें लड़की केक आर्टिस्ट हैं, जो एक से एक रियल वर्सेज़ फेक थीम पर केक बनाकर लोगों को हैरान करती रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने तमाम ऐसे वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें केक ऐसा है मानो वो केक ना होकर कुछ और हो. लेकिन जैसे ही उस पर चलती है छुरी, सामने आ जाती है केक की सच्चाई. अब केक के टेस्ट का तो पता नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर उनके केक की खूबसूरती और असलियत के करीब दिखने की खूबी लोगों को जरूर उनका मुरीद बना देगी. वायरल वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज और करीब 3 लाख लाइक्स मिले हैं.
.
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, OMG Video, Viral Video on Social Media
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत