सौ.ट्विटर/@Indian__doctor: शादी के मंच पर छात्र ने दूल्हे से कहा- भैया भूख लगी है खाना खाने आया हूं, दूल्हे ने कहा-दोस्तों के लिए भी ले जाना
हॉस्टल में रह रहे छात्र छात्राओं के लिए किसी शादी ब्याह में बिन बुलाए पहुंचना और खाना खाकर चले आना कोई नई बात नहीं है. यह मामला पैसे बचाने का बिल्कुल नहीं होता मामला होता है पढ़ाई के दौरान कोई समारोह अटेंड ना कर पाना और आयोजनों में बन रहे हैं खाने की एक से लजीज़ व्यंजनों की खुशबू आना जिसे सूंघकर छात्र खुद को रोक नहीं पाते और पढ़ाई के बीच खाना बनाने का वक्त निकालने से बचने के लिए सीधा पहुँच जाते हैं पंडाल लेकिन पिछले दिनों एमबीए छात्रों के साथ जो हुआ उसने लोगों को दो अलग विचारधाराओं में बांट दिया.
ट्विटर के @Indian__doctor पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का शादी के मंच पर दूल्हे से बता रहा है कि वो बिना बुलाये आपकी शादी में खाना खाने आया है क्या वो ऐसा कर सकता है तो दुल्हे ने उससे कहा कि तुम खा भी लो और दोस्तों के लिए भी ले जाओ. दूल्हे की दरियादिली को लोगों का दिल जीत रही है.
शादी के मंच पर छात्र ने दूल्हे से कहा- भैया भूख लगी है खाना खाने आया हूं
वायरल वीडियो में एक लड़का हॉस्टलर होने की पूरी दबंगई के साथ सीधे शादी के मंच पर पहुंचकर दूल्हे से बतियाता नजर आया. जहाँ उसने ना शर्म दिखाई ना झूठ बोला. सीधा मुँह पर पूछ लिया कि बिन बुलाए आया हूँ और खाना खाकर जाऊंगा. ये वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. साथ ही दिल जीत रहा है बिन बुलाए छात्र को दूल्हे का वो जवाब जो उसके बड़प्पन और दरियादिली को दर्शा रहा है. असल में वीडियो में एक लड़का दूल्हे से कह रहा है- ‘भैया हमें भूख लगी थी. हम आपकी शादी में आ गए. आपको इससे कोई दिक्कत तो नहीं है न’. दूल्हा इस पर जवाब देकर सबका दिल जीत लेता है. वो कहता है- ‘आप खुद खाइए, और अपने दोस्तों के लिए भी ले जाइए’.
MP : शादी में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, लोगों ने युवक से धुलाए बर्तन
***********************
और बिहार मे :: pic.twitter.com/R25oCuKlTR— Indian Doctor🇮🇳 (@Indian__doctor) December 1, 2022
छात्र को दोस्तों के लिए भी खाना ले जाने को कहकर दूल्हे ने जीत लिया दिल
ये वीडियो इंटरनेट पर इसलिए भी धूम मचा रहा है क्योंकि इसे मध्यप्रदेश के भोपाल में घटी उस घटना का जवाब माना जा रहा है, जहां एक MBA के छात्र को सिर्फ इसलिए शादी के बर्तन मांजने पड़े क्योंकि उसने वहाँ बिन बुलाये पहुंचकर फ्री का खाना खा लिया था. जिसकी सजा के तौर पर घरवालों ने उसी पूरे समारोह के जूठे बर्तन मंजवाए और बकायदा इसका वीडियो शूट कर वायरल भी कर दिया. इस मामले की हर जगह खूब आलोचना हुई थी IAS अवनीश शरण ने भी वीडियो शेयर कर कहा कि जहाँ ढेरों खाना बर्बाद होता है, वहां एक छात्र के खाना खा लेने पर इतना बवाल क्यों?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media