हंसों के बच्चों से खेलने के चक्कर में शख्स को झेलनी पड़ी मां की नाराज़गी. (सौ.ट्विटर/@UOldguy)
इंसान हों या जानवर अगर बच्चों पर ज़रा भी संकट आने की आशंका होती है तो मां विकराल रूप धारण कर लेती है. फिर तो उसे एहसास भी हो गया कि सामने मौजूद किसी ने बच्चों को हानि पहुंचाने की कोशिश की है तो मां उसकी बैंड बजा देती है. बच्चों की सुरक्षा के आगे मां को कुछ और नहीं सूझता. फिर तो क्या इंसान क्या जानवर हर प्रजाति अपने बच्चों के लिए इतनी ही सतर्क होती है एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां बच्चों पर संकट का आभास होते ही परिंदो ने शख्स के छक्के छुड़ा दिए.
ट्विटर के @UOldguy पर शेयर एक वीडियो में सड़क किनारे जुटे ढेर सारे चूजों को देखकर एक शख्स को उन्हें खिलाने का मन हुआ. लेकिन शख्स जैसे ही उन बच्चों के करीब गया सड़क किनारे मौजूद उसकी माँ ने शख्स पर ऐसा झपट्टा मारा की सड़क पर भागते भागते बेचारे की हालत खराब हो गई. वीडियो का कैप्शन है- कभी किसी के बच्चों से पंगा मत लेना.
हंसों के बच्चों से पंगा लेना शख्स को पड़ गया महंगा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बच्चों के प्रति मां की सतर्कता को दर्शा रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क किनारे हंसो के ढेर सारे बच्चों का झुंड मौजूद था जिसे देखते ही एक शक उन्हें पुचकारने चला गया बस शख्स की इतनी ही कोशिश थी जिसे देखते ही हंसों का जोड़ा वहां आ धमका और इस आशंका से कि शख्स उनके बच्चों को कोई नुकसान पहुंचा सकता था उन्होंने शख्स को इतना दौड़ाया इतना दौड़ाया की भाग भाग कर बेचारे की हालत खस्ता हो गई. इतना ही नहीं दौड़ाने के दौरान हंसो ने कई बार अपनी चोट से शख्स पर हमला भी किया और आखिर में माँ के प्रकोप के आगे बेदम होता दिखा शख्स.
Never mess with someone’s kids. pic.twitter.com/303sjDcHsL
— UOldGuy🇨🇦 (@UOldguy) November 30, 2022
बच्चों पर आया संकट तो हंस मां कहर बनकर टूट पड़ी
वीडियो देखने वाली बच्चों के प्रति मां की चिंता को बखूबी समझ गए होंगे इंसान ही नहीं जानवरों में भी माँ की ममता और बच्चों के प्रति स्नेह और सुरक्षा का भाव एक जैसा ही होता है. बच्चों को कोई ज़रा भी नुकसान पहुंचा है ये कोई भी माँ बर्दाश्त नहीं कर सकती इसका सीधा उदाहरण इस वीडियो में मिला, जहां हंसों के जोड़े ने इंसान को ऐसा सबक सिखाया की उसकी नानी याद आ गई. हंसों के डर से सड़क पर भागते शख्स को देख वहां मौजूद लोगों की हंसी भी छूटती सुनी गई. वीडियो का कैप्शन भी मज़ेदार है- ‘कभी किसी के बच्चों से पंगा मत लेना’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke