कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं. जिनमें दिखता कुछ और है मगर होता कुछ और ही है. इस दिखाई दे रहे भ्रम और छुपे हुई असलियत के बीच खड़े है वो लोग जिन्हें ऐसी तस्वीरों ज़रिए न सिर्फ अपने दिमाग का स्तर समझना होता है. बल्कि अपनी तेज़ नज़र और सुपर इंजेलिजेंस का सबूत भी तो देना होता है. तो अगर आप इस परीक्षण के लिए तैयार हैं तो आपके मौजूद है नज़रों को धोखा देने वाली ये तस्वीर.
ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर ने एक बार से सिर चकराने का काम किया है. theindsjournal.com पर जारी एक तस्वीर में पहली नज़र में इंसान की शक्ल नज़र आएगी. लेकिन दावा है कि तस्वीर इंसान की नहीं बल्कि एक जानवर की है. अब इस चुनौती को पार कर बताना होगा कौन है वो जानवर जिस देखने में कोई भी कामयाब नहीं हो पा रहा.
पहली नज़र में दिखा आदमी का चेहरा असल में है जानवर
इस बार जारी की गई तस्वीर में हर किसी को दाढ़ी वाले इंसान का चेहरा नज़र आ रहा होगा. लेकिन दावा किया गया है कि ये इंसान नहीं बल्कि जानवर की तस्वीर है. मगर कैसे, ये जानने के लिए छवि को गौर से देखें तो समझ में आ जाएगा कि चेहरा आदमी का नहीं है. उसकी आंखे और होंठ वाली जगह पर नज़र डालने पर महसूस होगा कि वो असामान्य से हैं. वहीं कान को भी देखने पर झट से समझ में आ जाएगा कि वो कान नहीं बालों का आकार है जो गोल घुमावदार होने के चलते सरसरी नज़र में कानों का भ्रम दे रहे हैं. इन सभी क्लू को ध्यान में रखकर जो भी तस्वीर को दोबारा देखेगा उसे आदमी का पूरी चेहरा फेक नज़र आ जाएगा. अब सवाल है कि तस्वीर है किसकी. तो जवाब है एक फर वाले कुत्ते की. जिसे देखने के लिए मोबाइल को ज़रा उल्टा करना पड़ेगा.
तस्वीर को उलटते ही मिलेगा सीधा जवाब
जैसे ही तस्वीर को उल्टा कर देखेंगे सारे सवालों के जवाब खुद-ब-खुद मिल जाएंगे. जी हां, इमेज उलटते ही पहले जो आदमी की आंखे लग रहीं थी वो कुत्ते के पैर थे, जो नाक लग रही थी वो हड्डी है और जिसे हर कोई आदमी की दाढ़ी और होठ समझने की गलती कर रहे थे वो तो डॉगी का चेहरा और आंखे हैं. यानि साफ तौर पर ये तस्वीर हाथों में हड्डी का टुकड़ा पकड़े एक फर वाले डॉगी की है. जिसे समझने में बेशक आप सभी के दिमाग की दही हो गई होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news