कभी-कभी ऐसी अनहोनी घट जाती है जिसके बारे में सपने में भी सोचा गया हो, किसी भी तरह की आशंका से दूर जब भयानक हादसा सामने आता है जो समझ ही नहीं आता क्या किया जाए. कभी-कभी तो हादसे का शिकार इस हाल में नहीं रह जाता कि कुछ कह सके. ज़मीन पर सारी सतर्कता बरतने का बाद क्या किया जाए जब आफत आसमान से टूट पड़े.
@LookedExpensive के ट्विटर अकाउंट ऐसा ही वीडियो शेयर किया गया, जहां एक हादसे की तस्वीरें दिल दहला देने वाली थी. आसमानी मौत का भयानक वीडियो कैमरे में कैद हुआ जिसे देखने वालों ने घातक करार दिया. खाली सड़क पर एक कार गुज़र रही थी कि तभी अचानक आसमान के मौत धमक गई. एक विमान अचानक क्रैश होकर कार पर गिरा और देखते ही देखते शोलों में तब्दील हो गया. हादसा साल भर पुराना है. जिसे अब ट्विटर पर शेयर किया गया है.
— That Looked Expensive (@LookedExpensive) June 24, 2022
कार से टकराया विमान तो उड़े दोनों के परखच्चे
घातक वीडियो फ्लोरिडा के नॉर्थ पेरी एयरपोर्ट के पास पेम्ब्रोक पाइन्स में हुआ. जब दिन के उजाले में अचानक सड़क पर आग की लपटें उठने लगीं तो दूरदराज तक इसकी चमक देखी जा सकती थी. हादसा इतने झटके में सामने आया कि आसपास के लोग कुछ देर तक कुछ भी समझ पाने की हालत में नहीं थे. जब तक थोड़ा संभलकर कुच अंदाज़ा लगाते, तब तक आग की लपटें नज़र आने लगी थी. आग की लपटें एक विमान से उठ रहीं थी. जो आसमान में ही किसी गड़बड़ी का शिकार हुआ और क्रैश होकर ज़मीन पर आ गिरा. लेकिन इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त विमान ने एक कार को भी अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे में 4 साल के बच्चे की हुई मौत
हादसा मार्च 2021 के आसपास हुआ था. जब फ्लोरिडा में एक विमान दुर्घटना के बाद तीन लोग मारे गए. इसमें टेलर विशप नाम का 4 साल का एक बच्चा भी शामिल था जो उस वक्त अपनी मां के साथ उसी कार में सवार था जिससे प्लेन टकराया था. जबकि मां की जान बच गई. जो पेशे से टीचर हैं. हादसे के बाद मां कार से निकल कर मदद के लिए चिल्लाती रही, अपने बच्चे की जान के लिए गिड़गिड़ाती रही, मगर उस वक्त मदद के लिए कोई नहीं पहुंच सका. कुछ देर बाद रेस्क्यू टीम पहुंची, लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका. विमान के इंजन में खराबी का आभास होते ही उसे अपनी दिशा बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. प्लेन हवाईअड्डे के रनवे से कुछ सौ फीट की दूरी पर आकर कार से टकराया और उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Plane Crash, Viral Video on Social Media
आयरा खान ने Laal Singh Chaddha को बताया उम्मीदों से भरी फिल्म, बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शेयर की तस्वीरें
जिस भारतीय स्टॉक मार्केट के 'बिग बुल' थे राकेश झुनझुनवाला उसका क्यों है दुनिया में नाम? जानिए रोचक Facts
Asia Cup 2022: रोहित शर्मा करेंगे धोनी की बराबरी, बाबर के पास अफरीदी और इंजमाम को पीछे छोड़ने का मौका