बिखरे कमरे में ऐसी जगह छुपी मधुमक्खी, तलाश ने झुंझला दिया दिमाग
एक तस्वीर क्या कुछ कर सकती है, इसका अंदाजा वो लोग ही लगा सकते हैं जिन्होंने ऑप्टिकल भ्रम वाली चुनौती से भरी तस्वीरों को सुलझाने की कोशिश की होगी. ये तस्वीरे ढेर सारे रहस्य छुपाये रहती हैं. सबकुछ सामने होते हुए भी ये ऐसी होती हैं जो आप की नज़रों को धोखा देकर दिमाग को कन्फ्यूज कर देती हैं. इन तस्वीरों की खासियत थी आपको कन्फ्यूज करने की महारत होता है. लेकिन जो भी तस्वीरों वाली चुनौतियों को सुलझाने में दिमाग खपाता है वो जल्द ही तेज दिमाग वाला हो जाता है.
भ्रम वाली ऐसी तस्वीर जिसमें सो रही लड़की के बगल में खोजनी हैं एक मधुमक्खी. लेकिन मुश्किल यह है कि 99 फीसदी से ज्यादा लोग इस चुनौती को सुलझाने में फेल साबित हुए हैं. लेकिन अगर आप खुद को तेज दिमाग वाला समझते हैं तो एक बार यह पहेली ट्राई जरूर करें. अगर आप इसे सुलझाने में कामयाब हुए तो कहलाएंगे सुपर स्मार्ट.
सो रही लड़की के कमरे में छुपी है मधुमक्खी
जिस कमरे में सोती हुई लड़की के इर्द गिर्द एक मधुमक्खी खोजने की चुनौती दी गयी है, वहां इतना कुछ मौजूद है जो आपको मधुमक्खी की तलाश के दौरान कन्फ्यूज करके रख देगा. आप चाहकर भी एक बार में नहीं खोज पाएंगे शहद बनाने वाली मक्खी. बिस्तर के आसपास भी ढेर सारे खिलौने, कैबिनेट, दीवार पर लगे पोस्टर्स और सामने नजर आ रही स्टडी टेबल और कुर्सी दिखाई दे रही है. अब ऐसे में वो मधुमक्खी कहा है यह खोज पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. इस चुनौती को सुलझाने में जुटने वालों के दिमाग की अच्छी खासी कसरत होना तय है.
इस कदर छुपी मक्खी की खोजने में हुई दिमाग की दही
बेतरतीब बिखरे कमरे में एक छोटी सी मधुमक्खी की तलाश बेहद मुश्किल चुनौती है. फिर भी जो लोग इस चुनौती को सुलझाने में जुटे हैं, उनकी हिम्मत काबिले तारीफ है. चूंकि यह आसान चुनौती नहीं है लिहाजा हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं. अगर आप अब तक मधुमक्खी को नहीं खोज पाए हैं, तो तस्वीर में सबसे सामने दिख रही स्टडी टेबल पर गौर करिए, जिसके ऊपर बाईं तरफ लाल रंग का एक शीशा रखा हुआ है. उसके ठीक नीचे छुपी हुई है काली-पीली धारियों वाली मधुमक्खी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Quiz, Weird news