कम तापमान में झील का पानी जब कारों पर आया तो वह बर्फ की तरह जम गया. (Photo-Twitter-@blabla112345)
न्यूयॉर्क में सर्दी बहुत पड़ती है, बर्फीला तूफान आता है. यह तो आपने सुना होगा. मगर यहां की एक झील के पास अगर गलती से आपने गाड़ी पार्क कर दी तब भी वह बर्फ की तरह जम जाएगी. यकीन नहीं आता तो इस वीडियो को ही देख लीजिए. शुरुआत में आपको लगेगा कि यह मैमथ जानवर है, जो लंबे बालों से ढंका रहता है. पर सच में यह एसयूवी है जो झील के पानी में जम गई है.
ट्विटर पर यह वीडियो @blabla112345 एकाउंट से शेयर किया गया है. दरअसल, न्यूयॉर्क के हैम्बर्ग में एरी झील के पास पार्क की गई कई कारें इस हफ्ते की शुरुआत में बर्फ की मोटी चादर में फंस गईं. न्यूयॉर्क में तापमान गिरने के बाद असामान्य घटना हुई और इसके साथ एरी झील पर 47 मील प्रति घंटे से अधिक की गति से तेज हवाएं चलीं. इसने बड़ी मात्रा में झील के पानी को कारों पर फेंका, जो अंततः बर्फीले पानी में जम गया.
parking by Lake Erie pic.twitter.com/4yu5HEgiIR
— Levandov (@blabla112345) March 20, 2023
लेक आईस इफेक्ट बना
ठंडे तापमान और तेज़ हवा के संयोजन ने लेक आईस इफेक्ट बना. बर्फ इकट्ठी हुई और यहां तक कि फर की तरह दिखने वाले मिनी-आइकल्स भी बन गए. आमतौर पर ऐसा बहुत कम समय के लिए होता है जिसकी वजह से कम समय में ही भारी हिमपात होता है. आप देख सकते हैं कि कैसे छत से लेकर पहियों तक पूरी तरह बर्फ की मोटी पर्त चढ़ी हुई है. पहिये भी जमीन तक जम गए लगते हैं. आप इसमें कार नहीं तलाश सकते.
आदमी हो तो वह भी जम जाए
वीडियो देखकर लोग हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा, खुशी है कि मैं लेक के करीब नहीं रहता. मैं झील के इस तरह के प्रभाव का तो बिल्कुल अनुभव नहीं करना चाहता. एक अन्य ने कहा, लेकिन कितना शानदार दृश्य है. क्या अगर कोई आदमी हो तो वह भी इसी तरह जम जाएगा. वीडियो को करीब आठ लाख बार देखा जा चुका है. कई अन्य एकाउंट से भी इसे शेयर किया गया है.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
Team India Counterattack: भारत को डर नहीं, 1-2 नहीं इतनी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 300+ रन, जीत भी मिली
दुनिया के सबसे दौलतमंद देश, कहीं नहीं ठहरते अमेरिका और ब्रिटेन, यहां हर आदमी रोज कमाता 20,000!
आंखें हो रही हैं कमजोर, धुंधला दिखता है सबकुछ, Eyesight बढ़ाने के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 फूड