दुनिया में हर इंसान अपने सपनों का आशियाना (Dream House) खरीदना चाहता है. भला कौन नहीं चाहेगा कि उसका अपना घर हो? एक ऐसा घर जिसके आसपास जरुरत की सभी चीजें मिल जाए. अगर आपको प्रॉपर्टी मार्केट का अंदाजा है तो ऐसे घर जो मेन मार्केट के नजदीक होते हैं, काफी महंगे हो जाते हैं. ग्रेटर मेनचेस्टर (Greater Manchester) के रामसबोटोम (Ramsbottom) में एक ऐसा ही घर बिक रहा है. लोकेशन के हिसाब से लोगों को एक बेडरुम वाला ये घर काफी सस्ता लग रहा है. लेकिन असल में घर के अंदर एक सीक्रेट है.
जिस जगह पर ये घर बना है, उस हिसाब से इसकी कीमत करोड़ों में होनी चाहिए. लेकिन इसे अभी मात्र 70 लाख में बेचा जा रहा है. इस वजह से खरीददार इसे लेने के लिए उत्साहित हैं. लेकिन अगर इस घर को अंदर से देखें, तब समझ आएगा कि लोकेशन के लालच में लोगों को ऐसे ठगा जाने का प्लान है. दरअसल, एक बेडरुम वाले इस घर को अंदर से बेहद कम स्पेस में ही बनाकर खत्म कर दिया गया है.
वैसे तो घर के अंदर आपको जरुरत की सारी चीजें मिल जाएंगी. लेकिन इतने कम स्पेस में इंसान कैसे रह पाएगा ये सोचने वाली बात है. स्प्रिंग स्ट्रीट में बने इस घर को पत्थर से बनाया गया है. बिजी सड़क के किनारे बना ये घर बाहर से बेहद प्यारा है. जाते ही आपका दम घुटने लगेगा. लोकेशन देखकर इसे खरीदने कई लोग आ रहे हैं. लेकिन अंदर का नजारा देख कई ने पैर पीछे खींच लिया.
बात अगर इस घर के इंटीरियर की करें तो फर्स्ट फ्लोर में ही किचन और लिविंग स्पेस बना हुआ है. इसके बाद सटे हुए ही सीढ़ियां बनी है. सीढ़ी इतनी संकरी है कि चढ़ने में काफी दिक्कत होगी. अगर किसी तरह ऊपर चढ़ गए तो स्वागत है एक बेहद छोटे बेडरुम में. घर बनाने वाले ने कम स्पेस में जरुरत की सारि चीजें बना तो दी है लेकिन इसके बावजूद 70 लाख में इसे खरीदने वाला ठगा ही जाएगा. लोग इस घर की तस्वीरें देख हैरान हैं. हालांकि, कई ने इसे क्यूट भी बताया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Buy your own house, Khabre jara hatke, OMG News, Property market, Shocking news