कई बार जीवन जीने के संघर्ष में लोग अपनी ख्वाहिशें दफन कर देते हैं.
कई ऐसे लोग होते हैं जो ताउम्र अपने दिल में कोई न कोई हसरत दबाए रहते हैं. फिर, जब उनको मौका मिलता है तो वह न आगे देखते हैं न पीछे. अपनी हसरत पूरी करने लग जाते हैं. एक ऐसी ही कहानी है एक बुजुर्ग की. वह 65 साल हैं. जिंदगी से रिटायर होने के कगार पर हैं. मगर, उनके मन में एक ख्वाहिश दबी रहती है. वह हर रोज उस ख्वाहिश को पूरा करने के बारे में सोचते हैं. लेकिन, परिस्थितियां उनका साथ नहीं देतीं. वह मायूस रहने लगते हैं. उनका भरापूरा परिवार है. वह आठ बच्चों के दादा हैं. अपने आपको इन बच्चों के बीच व्यस्त रखते हैं.
एक दिन ईश्वर से इस बुजुर्ग की पीड़ा देखी नहीं जाती है. वह मेहरबान हो जाता है. बुजुर्ग एक झटके में अमीर बन जाते हैं. फिर क्या, उनके अंदर जवानी के दिनों की तरह ऊर्जा भर जाती है. वह खुद को किसी युवा से कम नहीं समझते. फिर क्या, उनकी युवाओं की तरह अपने अरमान को पूरा करने की चाहत होती है. वह इस उम्र में शादी रचाते हैं और अपनी मंगेतर को आधिकारिक तौर पर जीवनसाथी बनाते हैं.
5 बच्चों के माता-पिता
दरअसल, इस बुजुर्ग और उनके मंगेतर की 5 बच्चे और 8 पोते-पोतियां हैं. अपने परिवार को संभालने के चक्कर में यह युगल अपने रिश्ते को शादी तक नहीं पहुंचा पाता. एक दिन इस बुजुर्ग को 52 करोड़ रुपये की लॉटरी लगती है और उनकी किस्मत बदल जाती है. मिरर डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बुजुर्ग का किस्मत ने जबर्दस्त साथ दिया. उसे इस लॉटरी को जितने के लिए छह नंबर मिलाने थे. आमतौर पर किसी एक व्यक्ति के पास ये छह नंबर नहीं होते. लेकिन, किस्मत तो इसी को कहते हैं. बुजुर्ग के सभी छह विनिंग नंबर थे. ब्रिटेन के नेशनल लॉटरी ने बताया है कि शानदार न्यूज है. एक व्यक्ति ने शानदार 5.3 मिलियन पाउंड की लॉटरी जीती है. इस बुजुर्ग का नाम जेफ एथेरिंगटन है. वह एस्सेक्स के हारलॉ के रहने वाले हैं. वह एक कार कंपनी में मशीन सेट करने का काम करते हैं. उन्होंने 11 जनवरी को अपना लॉटरी टिकट खरीदा था. उस दिन वह अपने घुटनों का ऑपरेशन करवाने के लिए हॉस्पिटल भी गए थे.
इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद बुजुर्ग बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि अपनी ख्वाहिश पूरी करेंगे. वह 60 वर्षीय अपनी मंगेतर रीड से शादी रचाएंगे. वह और रीड करीब तीन दशक से साथ हैं. इनके पांच बच्चे हैं. उनके बच्चों के भी आठ बच्चे हैं. इस वह कहते हैं कि उनको हमेशा से भरोसा था कि वह एक दिन जरूर अमीर इंसान बनेंगे. जेफ कहते हैं कि वह बीते 28 सालों से काम कर रहे हैं लेकिन अब पांच मिलियन पाउंड अतिरिक्त लेकर रिटायर होने जा रहे हैं.
.
Tags: Ajab ajab news, Ajab Gajab