बच्चे को गोल्ड और सिल्वर चेन और ब्रेसलेट पहनाकर मां ने इतना स्टायलिश बना दिया है. (Credit- Instagram/nuggetworld561)
Tattoo Baby Treylin: जब बच्चे मां-बाप की गोद में आते हैं तो उन्हें लेकर उनके अपने ख्वाब होते हैं. खासतौर पर मां अपने बच्चे को अपने हिसाब से ढालना चाहती है. वो उसको अपने मुताबिक कपड़े पहनाती और सजाती है. कई बार बच्चों को मां की पसंद के मुताबिक अनोखे गेटअप (Toddler Having Stylish Body Art) में भी देखा जाता है. एक ऐसा ही बच्चा है, जो है तो सिर्फ डेढ़ साल का, लेकिन उसकी मां उसे किसी ठग की तरह ड्रेस अप करती है.
एक उम्र में युवाओं को टैटू कराने का शौक होता है, लेकिन एक डेढ़ साल का बच्चा अगर शरीर पर टैटू गुदवाए और गोल्ड चेन पहनकर किसी ठग की तरह दिखे तो आप क्या कहेंगे? आज एक ऐसा ही बच्चे से हम आपको मिलवाएंगे. हालांकि इतने छोटे बच्चे की अपनी कोई च्वाइस नहीं हो सकती, वो भी तो कपड़े और एसेसरीज़ के मामले में, लेकिन बच्चे की मां ने बच्चे को अलग ही गेटअप दे रखा है. आप बच्चे को देखेंगे तो वो किसी मिनी ठग जैसा नज़र आएगा.
मां ने बच्चे को बना रखा है कार्टून
बच्चे का नाम ट्रेलिन (Treylin) है और जब वो 6 महीने का था, तब से शामेकिया मॉरिस (Shamekia Morris ) ने उसके शरीर पर नकली टैटू कराने शुरू कर दिए थे. पेशे से फैशन डिज़ाइनर शामेकिया अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली हैं और उन्हें बच्चे को इस तरह सजाना बहुत अच्छा लगता था. बच्चे के कोमल शरीर पर आपको तमाम डिज़ाइनर टैटू (Baby Has Tattoo on Body) दिखाई देंगे. इसके अलावा भी बच्चे को गोल्ड और सिल्वर चेन और ब्रेसलेट पहनाकर शामेकिया ने इतना स्टायलिश बना दिया है कि देखने वालों को ये लुक पचता ही नहीं है. सिर्फ इतना ही नहीं बच्चे के पास सैकड़ों जोड़ी कपड़े और स्निकर्स भी मौजूद हैं.
View this post on Instagram
बच्चे की मां पर भड़के लोग
Truly की रिपोर्ट के मुताबिक इतनी छोटी उम्र में ही टैटू बनवाने के लिए ट्रेलिन की मां को लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं, हालांकि उसके शरीर पर बने टैटू परमानेंट नहीं है बल्कि ये नकली बॉडी आर्ट है. बच्चा सोशल मीडिया पर भी खासा मशहूर है. जहां उसके इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोअर्स हैं, वहीं टिकटॉक पर भी उसके वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. पहले परिवार को भी बच्चे के शरीर पर टैटू अच्छा नहीं लगता था, लेकिन अब जब भी बेबी बाहर जाता है, तो उसे मिलने वाला अटेंशन उन्हें अच्छा लगता है.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news