होम /न्यूज /अजब गजब /चाय की तलब मिटाने के चक्कर में लगवा दिया ट्रैफिक जाम, वायरल हो गया Tea lover ड्राइवर का वीडियो

चाय की तलब मिटाने के चक्कर में लगवा दिया ट्रैफिक जाम, वायरल हो गया Tea lover ड्राइवर का वीडियो

सौ.ट्विटर/@kadaipaneeeer: चाय पीने के लिए ड्राइवर ने बीच सड़क पर खड़ी की बस,  तो लग गया लंबा जाम

सौ.ट्विटर/@kadaipaneeeer: चाय पीने के लिए ड्राइवर ने बीच सड़क पर खड़ी की बस, तो लग गया लंबा जाम

ट्विटर के @kadaipaneeeer पर शेयर एक वीडियो में चाय प्रेम का गजब नमूना दिखा. बस ड्राइवर ने बस को बीच सड़क पर रोककर गुमटी ...अधिक पढ़ें

दुनिया के किसी भी कोने में चाय प्रेमियों की कमी नहीं है. चाय की तलब ऐसी होती है, जिसके आगे कुछ और सूझता ही नहीं है. बिना चाय के दिन की शुरुआत ही नहीं हो सकती. थक गए तो एनर्जी नहीं मिलती. एक चाय ही है जिसने लोगों को ऐक्टिव और स्वस्थ बना रखा है. यह बात उन लोगों के लिए है जिनका सिरदर्द भी चाय से ठीक होता है और दिन में एक वक्त की भी चाय मिस हो गई तो बेचारे बिस्तर पकड़ लेते हैं. चाय की तलब का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसने ट्रैफिक जाम करवा दिया.

ट्विटर के @kadaipaneeeer पर शेयर एक वीडियो में चाय प्रेमी ड्राइवर का वीडियो आपको हैरान कर देगा. बस ड्राइवर ने बस को बीच सड़क पर रोककर गुमटी से जाकर चाय ली और फिर जाकर बस में सवार हुआ इस दौरान बस के पीछे ट्रैफिक जाम लग गया. लेकिन चाय की तलब की आगे ड्राइवर को और कुछ नहीं दिखा.

चाय तलब के आगे जाम लगता है तो लगे
आज के दौर में चाय, चाय ना होकर बहुत से लोगों के जीने का सहारा है. जी हां, अगर आपको इस बात की हकीकत समझनी है, तो उस वायरल वीडियो को जरूर देखिए, जहां चाय के चक्कर में पड़कर बस ड्राइवर ने ट्रैफिक जाम लगवा दिया. पर उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर नारंगी रंग की बस खड़ी है और उसके पीछे ट्रैफिक जाम है. बस में ड्राइवर नहीं है लेकिन तभी पता चलता है कि असल में वो ड्राइवर सड़क के दूसरे किनारे बनी गुमटी पर चाय लेने चला गया था.

‘चाय प्रेम के आगे सबकुछ कुर्बान’
जब बस ड्राइवर बस को रोड पर खड़ी कर चाय लेने आया, उस दौरान वहां खड़े बहुत से लोगों ने उसका वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया. जो ड्राइवर के चाय प्रेम को देखकर ठहाके लगा रहे थे. वीडिओ में यह भी दिखा कि कैसे ड्राइवर चाय लेकर दौड़ता हुआ बस में सवार हुआ. क्योंकि अगर वो थोड़ी और देर कर देता तो शायद ट्रैफिक में फंसे लोग बड़ा हंगामा कर सकते थे. जो उसके लिए मुश्किल खड़ी कर देता. लेकिन बेचारा करें तो क्या करे, चाय की तलब होती ही ऐसी है. अगर एक बार चढ़ गई तो फिर कुछ काम नहीं हो पाता. ऐसे में वो बेचारा गाड़ी कैसे चलाता.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Traffic Jam, Viral Video on Social Media

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें