सौ.इंस्टाग्राम/aircraftmaintenancengineer: लैंडिंग के वक्त पायलट ने खो दिया बैलेंस, ज़मीन पर आते ही पलट गया
सड़क हो पटरी हो या फिर आसमान यहां वाहन और विमान के हादसे होते रहते हैं लेकिन विमान हादसे सड़क हादसों की तरह अक्सर ही सामने नहीं आते. लेकिन जब आते हैं तो देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. उसकी वजह ये है की सड़कों पर होने वाले हादसों में इंसान के बचने की कुछ हद तक गुंजाइश रहती है मगर एक बार अगर विमान हादसा हुआ तो बचने का मौका न के बराबर होता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही विमान हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है जहां लैन्डिंग के बाद मामला बिगड़ गया.
इंस्टाग्राम aircraftmaintenancengineer पर शेयर वीडियो में विमान हादसे का वीडियो देख आप सिहर उठेंगे. विमान सही सलामत लैंड हो रहा था. लेकिन जमीन पर आकर कुछ कदम आगे बढ़ते ही बैलेंस बिगड़ा और विमान औंधे मुह पलट गया. कैमरा में कैद ये विमान हादसा आपके रोंगटे खड़े कर देगा.
कैमरे में कैद हुआ विमान हादसा
सोशल मीडिया पर एयर क्राफ्ट हादसे का वीडियो शेयर होते ही तेजी से वायरल होने लगा है. वीडियो में हादसे का शिकार हुआ विमान ट्रेनी विमान बताया जा रहा है. जब तक विमान हवा में था, ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि अगले ही पल वो क्रैश हो सकता है. लेकिन जैसे ही उसने रनवे को छुआ, कुछ मीटर आगे बढ़ते ही पायलट को न जाने क्या हुआ कि विमान का बैलैंस ऐसा बिगड़ा कि फिर संभल नहीं पाया और मुंह के बल पलटकर बिखर गया. जिसे देखते ही लोग सिहर उठे.
View this post on Instagram
ज़मीन पर आते ही पलत गया ट्रेनी विमान
बैलेंस बिगड़ने से हादसे का शिकार हुए विमान का वीडियो कैमरा में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो रहा है. विमान हादसों की सबसे बुरी बात यह होती है कि अगर वो पलटा या जोरदार टक्कर हुई तो फिर उसमें सवार लोगों का बचना नामुमकिन सा हो जाता है. हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ है कि जमीन पर आने के बाद हुए हादसों में कुछ की जान बचाना मुमकिन हो पाता है. सोशल मीडिया यूजर्स ने विमान हादसे के वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दी है. कुछ को हादसे का वीडियो डरा गया, तो कुछ इसके मज़े लेने लगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Flight, Khabre jara hatke
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया