ट्विटर पर @MaheeraGhani एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक शख्स एक पाकिस्तानी लड़की के लिए लता दीदी का गाना ‘अजीब दास्तां है ये’ गाता नजर आ रहा है. वीडियो पेरिस की एक स्ट्रीट का है.
लता दीदी के गानों का कौन मुरीद नहीं होगा. देश क्या विदेश में उनके सदाबहार गाने उतने ही मशहूर हैं. इसका एक नमूना पेरिस की सड़कों पर हाल ही में देखने को मिला. जब एक शख्स ने पाकिस्तानी लड़की के लिए लता मंगेशकर का खूबसूरत गीत ‘अजीब दास्तां है ये’ गाया. वहां मौजूद हर कोई झूमता नजर आया.
इस वीडियो को ट्विटर पर @MaheeraGhani नाम के एकाउंट से ट्वीट किया गया है. कैप्शन में लिखा है, इस शख्स ने मुझसे पूछा कि मैं कहां से हूं. मैंने बताया पाकिस्तान से और उसने ओपेरा गार्नियर पेरिस के सामने ये गाना गाना शुरू कर दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्ट्रीट परफॉर्मर कैसे ‘दिल अपना और प्रीत पराई’ फिल्म का गाना ‘अजीब दास्तां है ये’ गाता नजर आ रहा है.
लड़की से पूछा फिर छेड़ी तान
खास बात कि उस शख्स ने यह गाना एक पाकिस्तानी लड़की के लिए गाया. बता दें कि लड़की सड़क से गुजर रही थी, तो वह स्ट्रीट परफॉर्मर को देख कर रुक गई. स्ट्रीट परफॉर्मर ने उससे पूछा कि आप कहां से हैं, लड़की ने बताया कि वह पाकिस्तान की रहने वाली है. उसके बाद उसने लता मंगेशकर का ये शानदार गाना शुरू कर दिया. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उस शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
This guy asked me where I am from. I told from Pakistan and he started singing this in front of opera garnier Paris pic.twitter.com/MXKyK5du23
— Maheera Ghani (@MaheeraGhani) January 28, 2023
तीन लाख बार देखा गया वीडियो
महज 42 सेकंड के इस वीडियो को अब तक करीब तीन लाख बार देखा जा चुका है, जबकि लगभग 15 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. 1500 से ज्यादा लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने रीट्वीट किया और कई लोगों ने इसके साथ शानदार कैप्शन भी लिखा. वीडियों पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. भारतीयों को तो यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है, लेकिन पाकिस्तानी यूजर्स कह रहे हैं कि शख्स को पाकिस्तान का कोई गाना गाना चाहिए था.
ट्विटर पर यूजर्स बता रहे अमेजिंग
एक यूजर ने लिखा, यह आश्चर्यजनक है. हमारा सबकांटिनेंट तो हमारे साथ चलता ही है. यहां का कल्चर, परिवेश और यहां के सदाबहार गाने, सब हमारे साथ होते हैं पर एक विदेशी शख्स का इतना खूबसूरत गाना, जबरदस्त परफार्मेंस. एक महिला ने लिखा, स्वीटेस्ट गेस्चर एवर, तमाम लोगों ने वीडियो पर प्यारभरे इमोजी शेयर किए हैं तो कई लोगों ने इसे अमेजिंग परफार्मेंस कहा है. कुछ लोगों ने लता दीदी का ओरिजनल ट्रैक भी डाला है.
दिलों पर राज करते हैं पुराने गाने
बता दें कि 1960-70 के दशक के गाने आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें नए गाने उतने पसंद नहीं आते जितने कि पुराने गाने अच्छे लगते हैं. ये गाने पुराने जरूर हैं, लेकिन सदाबहार हैं, जिन्हें सिर्फ उस जमाने के लोग ही नहीं बल्कि नए जमाने के लोग भी सुनना पसंद करते हैं. इन गानों में ऐसी मिठास ही होती है कि सुनकर दिल खुश हो जाता है. कई बार राह चलते ये पुराने और सदाबहार गाने सुनने को मिल जाते हैं तो फिर कदम वहीं पर रुक जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Bollywood news, Trending news, Viral news, Viral video
'शाकुंतलम' के लिए देव मोहन नहीं, ये एक्टर था पहली पसंद, सामंथा संग रोमांस को नहीं था कोई तैयार फिर...
हैंग हो रहा है फोन या नहीं कर पा रहे जरूरी कॉल रिसीव, फटाफट करें 3 काम, झटपट दूर होगी समस्या
2 शादी, 2 तलाक, 45 की उम्र में एक्ट्रेस ने बयां किया अकेलेपन का दर्द, बोलीं- काश! कोई मेरी जिंदगी में होता...