होम /न्यूज /अजब गजब /2 बीवियों में बांट दी रात, पाकिस्तानी मौलाना का गजब फॉर्मूला - '5 घंटे इधर, 5 घंटे उधर'! देखिए Video

2 बीवियों में बांट दी रात, पाकिस्तानी मौलाना का गजब फॉर्मूला - '5 घंटे इधर, 5 घंटे उधर'! देखिए Video

मौलाना ने बीवियों के अधिकारों को अलग ही किस्म के 5 घंटे वाले फॉर्मूले में बांट दिया है. (Credit- Twitter/@activistjyot)

मौलाना ने बीवियों के अधिकारों को अलग ही किस्म के 5 घंटे वाले फॉर्मूले में बांट दिया है. (Credit- Twitter/@activistjyot)

Two Marriage Formulae of Pakistani Maulana: भारत में आए दिन हर समाज की महिलाओं के अधिकारों की बात होती है, वहीं पड़ोसी ...अधिक पढ़ें

Pakistan Funny Video: सोशल मीडिया पर मिलने वाले कंटेंट की बात करें तो पाकिस्तानी वीडियोज़ की अपनी फॉलोइंग है. इसलिए नहीं कि इनमें कुछ अलग सी खास बात होती है बल्कि इसलिए क्योंकि ये इतने फनी होते हैं कि आप बामुश्किल हंसी रोक पाएं. चाहे वो चांद नवाब की रिपोर्टिंग वाले वीडियो हों या फिर किसी मौलाना की सलाह. इनका अंदाज़ और बातें ऐसी गजब की होती हैं कि आप न चाहते हुए भी हंस ही पड़ेंगे.

हमारे देश में महिलाओं को पढ़ाई-लिखाई और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए विचार होता रहता है लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में महिलाओं को लेकर शादी-ब्याह से आगे शायद ही कोई अधिकार दिए जाने की बात की जाती है. इस वक्त एक ऐसे ही दकियानूसी मौलाना का वीडियो वायरल हो रहा है, जो दो शादियों को लेकर एक अजीबोगरीब सलाह देता नज़र आ रहा है.

10 घंटे की रात, 5-5 घंटे बांट लो
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप इस मौलाना को किसी चैट शो या सवाल-जवाब के कार्यक्रम में देख सकते हैं. उससे किसी ने सवाल पूछा है कि उसकी दो बीवियां हैं, ऐसे में दोनों बराबर वक्त कैसे दिया जा सकता है. मौलाना इसके जवाब में कहते हैं -‘इनका कहने का मतलब है कि बारियां जरूरी हैं ना. एक दिन इधर और एक दिन उधर. तो बजाय इसके कि दोनों दिन दोनों के पास जाए. टाइम तय कर लिया कि रात के 10 घंटे हैं तो 5 घंटे इधर और 5 घंटे उधर. ये जायज है, बशर्ते कि बीवियां इसके लिए राजी हो जाएं. उनका हक है ना.’

लोगों ने दी मज़ेदार प्रतिक्रियाएं
इस दिलचस्प वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @activistjyot नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘दो बीवी वालों के लिए पाकिस्तानी मौलाना का फॉर्मूला: रात में 10 घंटे होते हैं… 5 घंटे इधर 5 घंटे उधर…’. वीडियो 25 मार्च को शेयर किया गया है, जिसे 28 हज़ार बार देखा जा चुका है, वहीं सैकड़ों लाइक भी मिले हैं. बहुत से यूज़र्स ने इस पर हंसने वाले इमोटिकॉन से रिएक्ट किया है तो कुछ यूज़र्स ने कहा – ये सही है.

Tags: Funny video, Pakistan, Viral Video on Social Media

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें