यूक्रेन में बम के हमले से बचने के लिए लोग इन दिनों बेसमेंट में शरण लेते हैं. (फोटो- AP)
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को लेकर इन दिनों पूरी दुनिया में हड़कंप मचा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ अपने युद्ध में एक बार फिर से तेजी ला दी है. इतना ही नहीं उन्होंने इशारों ही इशारों में परमाणु हमले की भी धमकी दे डाली है. लिहाज़ा अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने भी कमर कस ली है. नाटो ने सोमवार को उत्तर पश्चिमी यूरोप में अपना परमाणु अभ्यास शुरू किया. ज़ाहिर है लोगों के मन में न्यूक्लियर अटैक को लेकर डर समा गया है. ब्रिटेन के लोग तो इतने डर गए हैं कि वे अब न्यूक्लियर हमले से बचने के लिए बंकर खरीदने की तलाश में जुट गए हैं.
ब्रिटिश अखबार डेली स्टार के मुताबिक पिछले तीन दिनों से ब्रिटेन के नागरिक न्यूक्लियर अटैक से बचने के लिए बंकर के जुगाड़ में जुट गए हैं. अखबार ने दावा किया है कि यहां के गांव में रहने वाले करीब 200 नागरिकों ने एंटी न्यूक्लियर बंकर खरीदने के बारे में पूछताछ की है. यहां के ब्रुन्डल गांव के पास एक बंकर के लिए 25 हज़ार पाउंड यानी करीब 23 लाख रुपये की बोली लगी है.
बंकर खरीदने की होड़
प्रॉपर्टी को बेचने में मदद करने वाली वेबसाइट यूनिक प्रॉपर्टी बुलेटिन के मालिक रस मैकलीन ने कहा कि पुतिन की धमकी के बाद बंकर खरीदने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. उसने दावा किया है कि उन्हें बंकर को लेकर तीन हज़ार से ज्यादा कॉल आईं हैं. लोग मेल कर रहे हैं. मैसेज भेज रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘लोग बहुत चिंतित और डरे हुए हैं. मुझे लोगों को संकट में देखना पसंद नहीं है. लोग अपने परिवार को बचाना चाहते हैं.’
ब्रिटेन में कई बंकर
इसी तरह का एक और बंकर, ब्रुन्डल में भी है. साल 1961 में शीत युद्ध के दौरान ये बनाई गई थी. संरचना को एक स्टील और कंक्रीट के एक ठोस टुकड़े के रूप में डाला गया था ताकि परमाणु हमले से नुकसान न हो. यूनिक प्रॉपर्टी बुलेटिन के अनुसार, यह 1950 के दशक में शुरू हुए एक बड़े कार्यक्रम में निर्मित 1,560 समान बंकरों में से एक है.
पुतिन ने धमकी देते हुए क्या कहा
पुतिन ने पिछले दिनों परमाणु हमले का इशारा किया था. उन्होंने कहा था, ‘जब हमारे देश की क्षेत्रीय अखंडता को खतरा होता है, तो हम रूस और अपने लोगों की रक्षा के लिए हमारे पास उपलब्ध सभी साधनों का उपयोग करेंगे – यह कोई झांसा नहीं है.’ उन्होंने कहा कि पश्चिम यूक्रेन में शांति नहीं चाहता है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाशिंगटन, लंदन और ब्रुसेल्स ‘हमारे देश को लूटने’ के उद्देश्य से कीव को ‘हमारे क्षेत्र में सैन्य अभियानों को स्थानांतरित करने’ के लिए प्रेरित कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Britain, Nuclear weapon, OMG News, Russia ukraine war