दोनों देशों के बीच पिछले 9 महीने से लगातार जंग जारी है (वीडियो ग्रैब)
कीव. रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है. जंग के मोर्चे से लगातार नए-नए वीडियो आ रहे हैं. दोनों पक्ष अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के कई टैंकों को तबाह कर दिए. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया है. बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछले 9 महीने से लगातार जंग जारी है.
यूक्रेन की तरफ से जारी इस वीडियो को देख कर आप दंग रह जाएंगे. ऐसा लग रहा है कि ये कोई वीडियो गेम हो. यूक्रेन के दावों के मुताबिक रूस के टैंक अलग-अलग जगहों पर खड़े हैं. लेकिन यूक्रेन की वायु सेना ने इन्हें तबाह कर दिया. बिल्कुल सटीक निशाने के साथ इन पर बम बरसाए जाते हैं. पल भर में खुले मैदान पर आग के गोले दिखते हैं. सारे टैंक पल झपकते ही तबाह हो जाते हैं. ये वीडियो बेहद हैरान करने वाला है.
The feeling of flight.
If you dreamed of becoming a pilot all your life, but were not accepted into to the air force, you can always become a russian tank driver.📹92nd Mechanized Brigade pic.twitter.com/tCJISS5GZl
— Defense of Ukraine (@DefenceU) December 9, 2022
बता दें कि इस हफ्ते रूस स्थित रणनीतिक ठिकानों पर ड्रोन से हमले की खबरें आई और यूक्रेन नए सिरे से मॉस्को को ललकारता दिखा. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने खुद अग्रिम मोर्चे के नजदीक पूर्वी शहर का दौरा किया. रूस के दक्षिण कुरस्क इलाके में स्थित हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले की वजह से आग लगी.
We have sharpened our pencils and are writing the story of our Victory. We are writing so fast that graphite is flying in the air.
🎥 by Operative #UAarmy pic.twitter.com/7QOdKkp3Ye
— Defense of Ukraine (@DefenceU) December 10, 2022
यूक्रेन की सीमा से करीब 80 किलोमीटर दूर रूसी क्षेत्र स्थित औद्योगिक संयंत्र पर भी ड्रोन से हमला किया गया. रूस के संघीय अधिकरियों ने तत्काल इसके लिए यूक्रेन को जिम्मेदार नहीं ठहराया है; लेकिन मॉस्को द्वारा उसके दो हवाई ठिकानों पर हमले के लिए कीव को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद आई हैं.यूक्रेन की सीमा से करीब 500 किलोमीटर दूर रूस में हुए अप्रत्याशित हमले से नौ महीने से जारी जंग के विकराल रूप लेने का खतरा और बढ़ गया है क्योंकि जिन हवाई ठिकानों पर हमला किया गया है उनमें से एक परमाणु हथियारों से हमला करने में सक्षम है. (भाषा इनपुट के साथ)
.
Tags: OMG News, Russia ukraine war