होम /न्यूज /अजब गजब /रूसी टैंक के उड़ गए परखच्चे! वीडियो में देखें कैसे यूक्रेन फाइटर प्लेन से साध रहा है निशाना

रूसी टैंक के उड़ गए परखच्चे! वीडियो में देखें कैसे यूक्रेन फाइटर प्लेन से साध रहा है निशाना

दोनों देशों के बीच पिछले 9 महीने से लगातार जंग जारी है (वीडियो ग्रैब)

दोनों देशों के बीच पिछले 9 महीने से लगातार जंग जारी है (वीडियो ग्रैब)

Ukraine Russia war: यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया है. बता दें कि दोनों देशों ...अधिक पढ़ें

कीव. रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है. जंग के मोर्चे से लगातार नए-नए वीडियो आ रहे हैं. दोनों पक्ष अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के कई टैंकों को तबाह कर दिए. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया है. बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछले 9 महीने से लगातार जंग जारी है.

यूक्रेन की तरफ से जारी इस वीडियो को देख कर आप दंग रह जाएंगे. ऐसा लग रहा है कि ये कोई वीडियो गेम हो. यूक्रेन के दावों के मुताबिक रूस के टैंक अलग-अलग जगहों पर खड़े हैं. लेकिन यूक्रेन की वायु सेना ने इन्हें तबाह कर दिया. बिल्कुल सटीक निशाने के साथ इन पर बम बरसाए जाते हैं. पल भर में खुले मैदान पर आग के गोले दिखते हैं. सारे टैंक पल झपकते ही तबाह हो जाते हैं. ये वीडियो बेहद हैरान करने वाला है.

बता दें कि इस हफ्ते रूस स्थित रणनीतिक ठिकानों पर ड्रोन से हमले की खबरें आई और यूक्रेन नए सिरे से मॉस्को को ललकारता दिखा. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने खुद अग्रिम मोर्चे के नजदीक पूर्वी शहर का दौरा किया. रूस के दक्षिण कुरस्क इलाके में स्थित हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले की वजह से आग लगी.

यूक्रेन की सीमा से करीब 80 किलोमीटर दूर रूसी क्षेत्र स्थित औद्योगिक संयंत्र पर भी ड्रोन से हमला किया गया. रूस के संघीय अधिकरियों ने तत्काल इसके लिए यूक्रेन को जिम्मेदार नहीं ठहराया है; लेकिन मॉस्को द्वारा उसके दो हवाई ठिकानों पर हमले के लिए कीव को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद आई हैं.यूक्रेन की सीमा से करीब 500 किलोमीटर दूर रूस में हुए अप्रत्याशित हमले से नौ महीने से जारी जंग के विकराल रूप लेने का खतरा और बढ़ गया है क्योंकि जिन हवाई ठिकानों पर हमला किया गया है उनमें से एक परमाणु हथियारों से हमला करने में सक्षम है. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: OMG News, Russia ukraine war

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें