ऑप्टिकल भ्रम जैसी पहेलियों के लिए कुछ लोग बेहद एक्साइटेड रहते हैं. उन्हें ऐसी हर तस्वीर बेहद पसंद आती है जिसमें कुछ खास तलाशने के साथ-साथ कुछ ऐसी जानकारी या सीक्रेट भी बताए जिससे अब तक सब अनजान थे. ऐसे लोगों को बेशक यूक्रेनी कलाकार की हर पेंटिंग बहुत पसंद आती होगी जो दिमाग के घुमाने और आंखों को भ्रमित करने वाली तस्वीरों के लिए जाने जाते है.
इसी कड़ी में फेमस यूक्रेनी कलाकार ओलेग शुप्लाक की एक और पेंटिंग आई है जिसने सबका दिमाग चकरा दिया. पेंटिंग में एक बूढे आदमी के चेहरे के अलावा छाता पकड़े 2 महिलाएं दिख रही हैं. अब पज़ल ये है कि आपने छवि में पहले क्या देखा? इसी से पता चलेगा कि किसकी कौन की खासियत आपको आकर्षित करती है? लेकिन किसे पहले क्या दिखा इसी गुत्थी को सुलझाना है बड़ी चुनौती.
क्या आपने देखा बूढ़े व्यक्ति का चेहरा?
यदि आपने तस्वीर में सबसे पहले एक बूढ़े व्यक्ति का चेहरा देखा इसका मतलब है कि आपके पास अविश्वसनीय नज़रिया है. आपकी उपस्थिति में सभी को सहज महसूस करते हैं. साथ ही आप जिज्ञासु प्रवृत्ति के इंसान हैं जो अपने आसपास के लोगों से सीखने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते.
टूटा छाता पकड़े महिला को देखा क्या?
अगर आपने टूटी हुई छतरी पकड़े महिला को पहले देखा है यानि कि आपकी सबसे आकर्षक विशेषता आपका शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर है. अपनी बातों से दूसरों को हंसाकर उनके मूड को बदलने की क्षमता रखते हैं. बाकी लोग आपके नेचुरल इंटेलिजेंस से बेहद प्रभावित रहते हैं.
अच्छी छतरी वाली महिला
अगर आपकी नजर पहले काम करने वाली छतरी पकड़े महिला पर गई है इसका मतलब है कि दूसरे लोग आपकी पॉज़िटिविटी को पसंद करते हैं. आप हर परिस्थिति में उसके सकारात्मक पक्ष को देखना पसंद करते हैं. जैसे कि आधा खाली ग्लास में आधा भरा हिस्सा मानना आपकी प्रवृत्ति का हिस्सा है. आपकी ये खासियत आपके आसपास रहने वालों के स्वत: ही अपने आप में मिला लेती है.
फूल
यदि आपने पहली बार फूल देखे हैं, तो आपकी सबसे आकर्षक खासियत दूसरों को आराम देने की आपकी क्षमता है. लोग आपके आस-पास रहना पसंद करते हैं, और आप दूसरों के आस-पास रहना पसंद करते हैं. आपके पास आने वाले सभी लोगों को महत्वपूर्ण महसूस कराने की क्षमता रखते हैं आप.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, OMG, Painting