इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर अर्बन एक्सप्लोरर्स की खूब चर्चा हो रही है. ये लोग पुरानी चीजों को ढूंढकर उनके अंदर का रहस्य लोगों के साथ शेयर करते हैं. कई अर्बन एक्सप्लोरर्स ने तो ऐसी चीजें ढूंढने का काम किया है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. कभी किसी को पुराने घर में लाश मिलती है तो कभी किसी को खजाना मिल जाता है. हाल ही में जर्मनी के एक अर्बन एक्सप्लोरर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसे घर के अंदर की तस्वीरें शेयर की, जिसमें कुत्तों की लाशें (Dog Spines Found) टंगी नजर आई. ये लाशें काफी समय से टंगी थी, इस कारण अब सिर्फ उनकी हड्डियां ही नजर आ रही थी.
जर्मनी के इस अर्बन एक्सप्लोरर का नाम अर्बेएक्सर गिआकाचिन है. जिस घर के अंदर उसने कदम रखा था, वहां उसे सीलिंग से कुत्तों की हड्डियां लटकी नजर आई. इस घर की दीवारों पर काई सी जम गई थी. इसके साथ कई कमरे कबाड़ से भरे हुए थे. जब अर्बन एक्सप्लोरर ने घर में इन हड्डियों को देखा तो उसकी एक बार के लिए चीख निकल गई. लेकिन इसके बाद उसने इनके पीछे का रहस्य जानने की कोशिश की. जब घर की तलाशी ली गई तो इन हड्डियों का असली रहस्य समझ आ गया.
घर के एक कमरे में रखी चिट्ठियों से पता चला कि एक समय में इस घर में कई ग्रेट देनेस रहते थे. ये सारी हड्डियां उनकी ही थी. फेसबुक पर इस अर्बन एक्सप्लोरर ने बताया कि इस घर के मालिक के पास कई कुत्ते थे. इसके साथ ही घर के कई तरह के बिल्स भी मिले, जिनकी पेमेंट नहीं की गई थी. अर्बन एक्सप्लोरर ने अंदाजा लगाया कि ये बिल्स ना भर पाने की वजह से कर्जे में डूबा ये शख्स भाग गया होगा. हालांकि, ये पता नहीं चल पाया कि इन जानवरों का इन बिल्स से कोई लेना-देना है या नहीं. हालांकि, इन तस्वीरों को देखने के बाद फेसबुक ग्रुप- Abandoned Beauties Facebook Group पर लोगो ने कमेंट करते हुए लिखा कि अगर ये कुत्तों की हड्डियां नहीं है, तो तुरंत किसी प्रीस्ट को बुलाना चाहिए.
एक यूजर ने लिखा कि हड्डियों की जांच करनी चाहिए. अगर ये इंसानों की हैं, तो मामला गंभीर है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या वाकई ये कुत्तों की हड्डियां हैं. अगर ऐसा है, तो ये बेहद डरावना है. वहीं कई ने इस तरह हड्डियों को टंगा देखने के बाद आश्चर्य जताया. एक ने लिखा कि घर के अंदर मीट हेंगर देखना अजीब है. वहीं कई ने इस घर के हिस्से को मीट स्टोरेज भी लिखा. हो सकता है घर का मालिक यहां मीट स्टोर करता हो. लेकिन सिर्फ कुत्तों का क्यों? लोग इस अजीबोगरीब घर का रहस्य सुलझाने में जुटे हुए हैं. हालांकि, अभी तक घर के मालिक का कोई पता नहीं चल पाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, OMG News, Shocking news, Trending news, Weird news