सौ.इंस्टाग्राम/guinnessworldrecords: गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ सबसे बड़ा पत्ता, किंग साइज़ से भी बड़ा है आकार
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शुमार ऐसे नामों की कोई कमी नहीं है जो अपनी प्राकृतिक गुणों के चलते रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे हैं. किसी को कुदरत ने छोटी कद काठी दी तो उसने भी नाम कमा लिया तो किसी को इतना विशाल बना दिया कि वह लोगों की हैरानी का विषय बन गया इन दोनों ही मॉडलों में सबसे अलग अनोखा और अजूबा बनकर उन प्राकृतिक चीजों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया ठीक इसी तर्ज पर एक पत्ते का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शुमार हुआ है जो इतना बड़ा है ओके उसमें एक नहीं बल्कि किंग साइज के दो दो बेड समा जाएंगे.
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताया कि जो दुनिया के सबसे विशाल पत्ते का है. जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ये एक ऐसा पत्ता है, जिसने विशाल आकार के चलते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया. पानी में पाए जाने वाले उस पौधे को कहते हैं ‘विक्टोरिया बोलिवियाना वॉटरलिली’.
View this post on Instagram
कभी देखी है इतनी विशाल पत्ती’?
सोशल साइट पर एक ऐसी पत्त का ज़िक्र सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं, जो अपनी कद काठी के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. साथ ही गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम भी दर्ज करवा चुकी है. वो पत्ता डबल बेड से भी कहीं बड़ा है और रहता पानी में है. उसे देखकर ऐसा लगता है मानो किसी ने पानी में बिस्तर बिछा दिया हो. आमतौर पर आकार 9 फीट 2 इंच से अधिक बढ़ते हैं. जानकारी के अनुसार इस पत्ती का आकार 10 फीट 6 इंच था, जो बढ़कर 11 फीट हो गया.
पत्ते में समा जाएंगे 2-2 किंग साइज़ बेड
वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल यह पानी वाला पौधा उत्तर-पूर्व बोलीविया में एल बेनी के लल्लनोस डी मोक्सोस सवाना में पाया जाता है. विक्टोरिया बोलिविया नाम का यह पौधा वॉटरलिली की सबसे बड़ी प्रजाति है जो इतना बड़ा है कि साझा की गई तस्वीर में एक साथ 7 लोगों को मिलकर उसे उठाना पड़ा, वरना वो पत्ता संभाले नहीं संभलता. बोलीविया में @kewgardens और उनके सहयोगियों @larinconadascz ने मिलकर इस अनोखी खोज को पूरी किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Guinness World Record, Khabre jara hatke
18 की उम्र में मां-बाप की मर्जी से की शादी, फिर 8 साल बड़े Jr NTR से हुआ प्यार, अब 2 बच्चों की मां...
PHOTOS: फ्लाइट में नहीं बैठ सका शख्स, तो खेत में बना डाला ’हवाई जहाज’ वाला घर, अब देखने उमड़ती है भीड़
साउथ की रीमेक में हमेशा नहीं बजा अजय देवगन का 'डंका', Unlucky रहीं तमिल फिल्में! अब 'भोला' पर 'सिंघम' का भरोसा