होम /न्यूज /अजब गजब /किंग साइज़ बेड से भी बड़ा है पत्ता, विशाल कदकाठी के चलते गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया पानी वाला पौधा

किंग साइज़ बेड से भी बड़ा है पत्ता, विशाल कदकाठी के चलते गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया पानी वाला पौधा

सौ.इंस्टाग्राम/guinnessworldrecords: गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ सबसे बड़ा पत्ता, किंग साइज़ से भी बड़ा है आकार

सौ.इंस्टाग्राम/guinnessworldrecords: गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ सबसे बड़ा पत्ता, किंग साइज़ से भी बड़ा है आकार

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दुनिया के सबसे विशाल पत्ते को देखकर हैरान रह जाएंगे. पानी वाला पत्ता अप ...अधिक पढ़ें

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शुमार ऐसे नामों की कोई कमी नहीं है जो अपनी प्राकृतिक गुणों के चलते रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे हैं. किसी को कुदरत ने छोटी कद काठी दी तो उसने भी नाम कमा लिया तो किसी को इतना विशाल बना दिया कि वह लोगों की हैरानी का विषय बन गया इन दोनों ही मॉडलों में सबसे अलग अनोखा और अजूबा बनकर उन प्राकृतिक चीजों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया ठीक इसी तर्ज पर एक पत्ते का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शुमार हुआ है जो इतना बड़ा है ओके उसमें एक नहीं बल्कि किंग साइज के दो दो बेड समा जाएंगे.

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताया कि जो दुनिया के सबसे विशाल पत्ते का है. जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ये एक ऐसा पत्ता है, जिसने विशाल आकार के चलते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया. पानी में पाए जाने वाले उस पौधे को कहते हैं ‘विक्टोरिया बोलिवियाना वॉटरलिली’.

कभी देखी है इतनी विशाल पत्ती’?
सोशल साइट पर एक ऐसी पत्त का ज़िक्र सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं, जो अपनी कद काठी के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. साथ ही गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम भी दर्ज करवा चुकी है. वो पत्ता डबल बेड से भी कहीं बड़ा है और रहता पानी में है. उसे देखकर ऐसा लगता है मानो किसी ने पानी में बिस्तर बिछा दिया हो. आमतौर पर आकार 9 फीट 2 इंच से अधिक बढ़ते हैं. जानकारी के अनुसार इस पत्ती का आकार 10 फीट 6 इंच था, जो बढ़कर 11 फीट हो गया.

पत्ते में समा जाएंगे 2-2 किंग साइज़ बेड
वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल यह पानी वाला पौधा उत्तर-पूर्व बोलीविया में एल बेनी के लल्लनोस डी मोक्सोस सवाना में पाया जाता है. विक्टोरिया बोलिविया नाम का यह पौधा वॉटरलिली की सबसे बड़ी प्रजाति है जो इतना बड़ा है कि साझा की गई तस्वीर में एक साथ 7 लोगों को मिलकर उसे उठाना पड़ा, वरना वो पत्ता संभाले नहीं संभलता. बोलीविया में @kewgardens और उनके सहयोगियों @larinconadascz ने मिलकर इस अनोखी खोज को पूरी किया.

Tags: Ajab Gajab news, Guinness World Record, Khabre jara hatke

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें