क्या सच में भूत होते हैं? कुछ लोग इसका जवाब हां में देंगे तो कुछ का जवाब ना होगा. लेकिन हाल ही में एक ऐसा
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग भी अचरज में हैं. इस
क्लिप को यूं तो अप्रेल महीने में फेसबुक पर शेयर किया गया था पर अब एक बार फिर ये वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है.
ये वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है, जो किसी डांस क्लास में लगा हुआ था. इस ब्लैक एंड व्हाइट फुटेज में एक लड़की डांस करती नजर आ रही है. उसके दोनों ओर आइने लगे हुए हैं. थोड़ी देर डांस करने के बाद लड़की जमीन पर बैठ जाती है. कुछ ही देर बाद पीछे लगे आइने में उसका अक्स खड़ा हो जाता है, जबकि उस समय लड़की जमीन पर ही बैठी हुई होती है.
लड़की का ध्यान जब अपने सामने लगे आइने पर जाता है तो उसे अपना अक्स खड़ा हुआ दिखाई दे जाता है. ये देखते ही वो डर जाती है और उस कमरे से भाग जाती है. इस दौरान वो बगल वाले कांच में अपने आप को भी चैक करती है. लड़की के कमरे से बाहर जाने के बाद भी कैमरे में दिख रहा अक्स वहीं मौजूद नजर आता है. इस अक्स को वहां मौजूद भूत माना जा रहा है.
इस घटना का वीडियो Ghost ,Paranormal And Other Weird Worlds नाम के फेसबुक पेज ने अप्रेल में शेयर किया था, जो अब फिर से
वायरल हो रहा है. इस वीडियो पोस्ट को अब तक 38,153 बार शेयर किया जा चुका है. वहीं इसे अब तक 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए इसे बेहद डरावना बताया. हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने इसे पूरी तरह से फर्जी क्लिप बताते हुए जमकर आलोचना की. वहीं कुछ लोग तो कमेंट बॉक्स के जरिए इस पोस्ट पर चुटकी लेते दिखाई दिए.
अब ये वीडियो असली है या नकली ये हम भी नहीं जानते. वैसे इस क्लिप में भूत है या नहीं ये आप खुद ही देख कर अंदाजा जरूर लगा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 03, 2017, 21:40 IST