यह वीडियो जेट सूट एयर एंबुलेंस का है, जिसका इन दिनों ब्रिटेन में परीक्षण किया जा रहा है. यह पहाड़ों पर लोगों को बचाने में काफी कारगर साबित हो सकता है. (Photo-twitter-@anandmahindra)
एयर एंबुलेंस तो दुनिया के लिए वरदान हैं ही, घंटों में मरीजों को एक से दूसरे स्थान पहुंचा देती हैं. उसमें वेंटिलेटर समेत तमाम मेडिकल फैसीलिटीज होती हैं जो मरीजों की जान बचा लेती हैं. पर हर जगह इसे पहुंचाना आसान नहीं होता. क्योंकि एयर एंबुलेंस के लिए हवाईपट्टी का होना बहुत जरूरी है. पर हर जगह तो एयरपोर्ट है नहीं, खासकर पहाड़ों में यह दिक्कत और भी ज्यादा आती है. क्योंकि अगर एंबुलेंस से जाएं तो काफी समय लगता है. पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इस मुसीबत में जान बचा लेगा. आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए इसे चमत्कार बताया.
सबसे पहले यह वीडियो @HowThingsWork_ से शेयर किया गया था. कैप्शन में लिखा था, पहाड़ों में बचाव के लिए एयर एंबुलेंस सेवा ग्रेविटी जेटसूट का परीक्षण कर रही है. मुश्किल इलाकों में जहां एयर एंबुलेंस के लिए पहुंचना नामुमकिन है, वहां यह मरीजों की जान बचा लेगा. एक बेहतर आइडिया. इस वीडियो को अब तक 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर इस तकनीक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
Another futuristic mobility machine which won’t soon be a mass commuting device but will have powerful niche applications. The Jetsuit could transform rescue ops. Would like to see it deployed by @NDRFHQ pic.twitter.com/rz5gUzy6AR
— anand mahindra (@anandmahindra) January 28, 2023
डेढ़ घंटे की दूरी 90 सेकेंड में
वीडियो में दिख रहा कि एक शख्स मेडिकल फैसिलिटी के साथ आसानी से पहाड़ों में उड़ता हुआ नजर आता है. वह आसानी से एक जगह से दूसरी जगह चंद मिनटों में पहुंच जाता है. कंपनी के मुताबिक, पहाड़ों पर जिस दूरी को तय करने में हमें डेढ़ घंटे तक का समय लग सकता है उसे इससे मात्र 90 सेकेंड में तय किया जा सकता है. इसमें दोनों हाथों में एक जेट बैंड लगाए जाते हैं जो काफी प्रेशर के साथ हवाई जहाज की तरह उड़ने में मदद करते हैं. शुरू में तो लगता है कि पूरा शरीर हिल गया. पर धीरे धीरे जैसे ही यह हवा में जाता है, सबकुछ आसान हो जाता है.
आनंद महिंद्रा ने क्यों बताया चमत्कार
आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, एक और फ्यूचरिस्टिक मोबिलिटी मशीन. यह जल्द तो सबके पास नहीं पहुंच पाएगी लेकिन एक शानदार डिवाइस जरूर है. यह जेटसूट पहाड़ों पर बचाव अभियान का पूरा तरीका बदल सकता है. उन्होंने एनडीआरएफ को टैग करते हुए कहा कि पहाड़ों पर रेस्क्यू के लिए यह भविष्य की सबसे बेहतर तकनीक हो सकती है.
सेना भी करेगी इस्तेमाल
पड़ताल करने पर पता चला कि यह एयर जेटपैक सूट है. दुनियाभर की सेनाएं इसका इस्तेमाल करती हैं. भारतीय सेना (Indian Army) के जवान भी जल्द ही जेटपैक सूट (Jetpack Suit) पहनकर उड़ते नजर आएंगे. यह सूट पहनकर जवान जेट विमान जैसे हवा में उड़ने लगेंगे. यह सूट गैस या तरल ईंधन से चलता है. इसमें बेसिकली टरबाइन इंजन लगा होता है. हाथों में ही कंट्रोल होता है इसका. इसे पहनकर जवान 10 से 15 मीटर की ऊंचाई तक उड़ सकते हैं. जेटपैक सूट के जरिए सीमाओं की निगरानी, पहाड़ों और जंगलों में सर्विलांस आसान हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral news, Weird news