ग्रामीणों ने खुद ही अजगर को काट डाला. (Credit-CEN)
Villagers Sliced Python: प्राणियों की फूड चेन ही ऐसी बनाई गई है कि अगर एक-दूसरे का शिकार न करें तो वे भूखे मर जाएंगे. हालांकि जब इनसे जुड़े हुए वीडियो या खबरें हम पढ़ते और देखते हैं तो दिल दहल जाता है. कई बार तो ऐसा भी लगता है कि ऐसी फूड चेन बनाई क्यों गई है लेकिन यही तो प्रकृति का नियम है. इंसान इन सबमें सबसे ज्यादा जागरूक माना जाता है, फिर भी कुछ घटनाएं हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं.
कुछ ऐसा ही हुआ अमेज़न के जंगलों में मौजूद सैंटो एंटोनियो में. यहां के नागरिकों को एक अजगर दिखाई दिया, जिसका पेट खूब फूला हुआ था. ऐसे में गांववालों ने ज्यादा इंतज़ार नहीं करते हुए उसका फेट फाड़ने का फैसला किया क्योंकि उनकी एक भेड़ काफी देर से नहीं मिल रही थी. ऐसे स्थिति में लोगों को वन विभाग को खबर करने के लिए कहा जाता है लेकिन ग्रामीणों ने खुद ही अजगर को काट डाला.
गांववालों ने काट डाला अजगर का पेट
ये घटना 18 मार्च की है, जब सिटियो बोआ और पोवोआडो सैंटो एंटोनियो गांवों के रहने वालों को बोआ कॉन्सिट्रिक्टर प्रजाति का विशालकाय सांप दिखाई दिया. उसका पेट फूला हुआ दिख रहा था, ऐसे में ग्रामीणों को ये तो समझ में आ गया था कि उसने कोई शिकार किया है. जब पता चला कि इलाके से एक किसान की भेड़ भी लापता है, तो उन्होंने अजगर के पेट को काटकर भेड़ को निकालने का फैसला किया.
बेदर्दी से मार डाला अजगर को
इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गांववालों को बेदर्दी से अजगर को काटते हुए देखा जा सकता है. एक शख्स उसकी गर्दन पर खड़ा है, जबकि दूसरा शख्स उसके पेट को चाकू से काट रहा है. उन्होंने उसके पेट के अंदर से भेड़ को तो निकाल लिया, लेकिन वो मर चुकी थी. आमतौर पर अजगर किसी शिकार को पचाने में 5 दिन लगा देता है और भेड़ को उसने ताज़ा-ताज़ा ही निगला था. अभी थोड़े दिन पहले ऐसे ही एक अजगर ने ऑस्ट्रेलिया में हाइकर पर अटैक किया था, हालांकि इसके अंदर ज़हर नहीं होता.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news