होम /न्यूज /अजब गजब /बच्चा समझकर कम आंकते थे लोग, 13 साल के युवक ने बिजनेस आइडिया से चौंकाया! 1 घंटे में कमाने लगा 3000 रुपये

बच्चा समझकर कम आंकते थे लोग, 13 साल के युवक ने बिजनेस आइडिया से चौंकाया! 1 घंटे में कमाने लगा 3000 रुपये

बच्चे ने अपना दिमाग लगाकर एक बिजनेस आइडिया सोचा और अब हर घंटे के हिसाब से 3000 रुपये तक कमा लेता है. (फोटो: Facebook)

बच्चे ने अपना दिमाग लगाकर एक बिजनेस आइडिया सोचा और अब हर घंटे के हिसाब से 3000 रुपये तक कमा लेता है. (फोटो: Facebook)

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 13 साल के बेन एडलर (Ben Adler) ब्राइटन में रहते हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने खुद का ...अधिक पढ़ें

अक्सर लोग छोटे बच्चों को कम तजुर्बे और ज्ञान की वजह से कम आंक लेते हैं पर वो ये नहीं समझते कि बच्चों के अपने अनुभव होते हैं और उनकी उम्र के हिसाब से उनके लिए वो महत्वपूर्ण और बड़े अनुभव हैं. सिर्फ अपने देश में ही नहीं, विदेशों में भी बच्चे को कई बार उनकी उम्र के हिसाब से छोटा मान लेते हैं. पर ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एक 13 साल के बच्चे (13 year old kid become entreprenur) ने सभी की बोलती अपना दिमाग लगाकर बंद कर दी जिसके बारे में जानकर आप उसकी तारीफ करेंगे.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 13 साल के बेन एडलर (Ben Adler) ब्राइटन में रहते हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू करने का प्लान बनाया पर लोगों ने कहा कि वो काफी छोटे हैं, ऐसे में वो पैसे नहीं कमा सकते. पर बेन ने उन सभी लोगों को गलत साबित कर दिया. उन्होंने अपनी मेहनत से ऐसा काम खोज लिया कि वो सिर्फ वीकेंड में कुछ देर काम कर के 3000 रुपये प्रति घंटे कमा लेते हैं.

शुरू किया अपना बिजनेस
उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया है. काम है लोगों के घरों के बाहर सड़क के नंबर पेंट करना. एक घर के बाहर पेंट करने के वो करीब 1500 रुपये लेते हैं. एक बार में 2 घर पेंट कर उन्हें कुछ ही देर में 3000 रुपये तक मिल जाते हैं. ये काम वो सिर्फ वीकेंड में करते हैं. बेन ने कहा कि ये रुपये वो अपने कॉलेज और कार के लिए सेव कर रहे हैं. उन्होंने 7न्यूज से बात करते हुए कहा कि वो अपने माता-पिता की तरह खुद का बिजनेस सेट करना चाहते थे पर कोई मानता नहीं था कि वो कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कम उम्र में ये काम कर वो अपनी कार और यूनिवर्सिटी के लिए काफी पैसे बचा लेंगे.

कस्टमर करते हैं बेन की तारीफ
वो वीकेंड में 20 घंटे तक काम करते हैं और कई बार अपने ग्राहक के घर जाने के लिए 48 किलोमीटर तक साइकिल चला लेते हैं. जिम नाम के एक उनके एक कस्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अपना काम बखूबी करते हैं और बेन के साथ बिजनेस कर उन्हें बहुत खुशी हुई. वो समय पर आते हैं, जिम्मेदार हैं और स्वभाव से विनम्र भी हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें