जब पर्यटकों के सामने अचानक दो बाघों में हो गई जंग, वीडियो कर देगा हैरान

दो बाघों की हुई लड़ाई. (Pi-Twitter)
VIral Video: इस वीडियो को फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, 'क्लैश ऑफ टाइटन्स. सिर्फ भारत में.'
- News18Hindi
- Last Updated: January 20, 2021, 7:43 AM IST
नई दिल्ली. सोशल मीडिया (Social Media) पर आएदिन कोई ना कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता रहता है. इन वीडियो में अधिकांश जंगलों के अंदर के जानवरों के हाते हैं. इन वीडियो में उनका जीवन देखकर हमें हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो भारत का बताया जा रहा है. इसमें एक अभयारण्य में दो बाघों (Tiger Fight) को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है.
इस वीडियो को फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, 'क्लैश ऑफ टाइटन्स. सिर्फ भारत में.' इसमें दिख रहा है कि किसी अभयारण्य में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद हैं. ये सभी खूली जीप में बैठे हैं. उनके कुछ ही दूरी पर दो बाघ मौजूद हैं. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि दोनों बाघ एक ही दिशा में अलग-अलग होकर चहलकदमी कर रहे हैं.
दोनों कुछ देर तक चहलकदमी करते रहते हैं. इसके बाद अचानक उनकी हरकत देखकर पर्यटक हैरान होने के साथ ही डर जाते हैं. दरअसल दोनों बाघ पहले दूर-दूर होते हैं. लेकिन फिर अचानक से करीब आकर एक-दूसरे पर हमला कर देते हैं. उनकी यह लड़ाई कुछ देर तक जारी रहती है. इसके बाद दोनों फिर अलग होते हैं.

एक बाघ जमीन पर बैठ जाता है औरर दूसरा वहां से चला जाता है. इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. इसे अब तक 70000 से भी अधिक बार तक देखा जा चुका है.
इस वीडियो को फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, 'क्लैश ऑफ टाइटन्स. सिर्फ भारत में.' इसमें दिख रहा है कि किसी अभयारण्य में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद हैं. ये सभी खूली जीप में बैठे हैं. उनके कुछ ही दूरी पर दो बाघ मौजूद हैं. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि दोनों बाघ एक ही दिशा में अलग-अलग होकर चहलकदमी कर रहे हैं.
Clash of the titans. Only from India. Best thing you will watch. Received via whatsapp. pic.twitter.com/36qqvhkG5F
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 19, 2021
दोनों कुछ देर तक चहलकदमी करते रहते हैं. इसके बाद अचानक उनकी हरकत देखकर पर्यटक हैरान होने के साथ ही डर जाते हैं. दरअसल दोनों बाघ पहले दूर-दूर होते हैं. लेकिन फिर अचानक से करीब आकर एक-दूसरे पर हमला कर देते हैं. उनकी यह लड़ाई कुछ देर तक जारी रहती है. इसके बाद दोनों फिर अलग होते हैं.
एक बाघ जमीन पर बैठ जाता है औरर दूसरा वहां से चला जाता है. इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. इसे अब तक 70000 से भी अधिक बार तक देखा जा चुका है.