जैगुआर का बच्चा स्विमिंग पूल में तैरता दिख रहा है. (फोटो: Twitter/@fasc1nate)
दुनिया में कई जीव ऐसे होते हैं जो भले ही पानी में रहने वाले ना हों, पर उनके अंदर तैरने की कला कमाल की होती है. इनमें बहुत सी जंगली बिल्लियों की प्रजाति के जीव होते हैं. ऐसा ही एक जीव है जैगुआर (Jaguar swimming video), जिसके नाम पर एक कार भी है. जैगुआर, तेंदुए और चीते जैसी बड़ी बिल्लियां होती हैं. जो तैरने में माहिर होती हैं मगर इन दिनों एक जैगुआर के बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पानी में तैरने की प्रैक्टिस कर रहा है. हैरानी ये है कि इंसान उसे तैरना सिखा रहा है.
ट्विटर अकाउंट @fasc1nate पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (Jaguar swimming practice viral video) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक जैगुआर तैरने की प्रैक्टिस करता दिख रहा है. जैगुआर की छलांग काफी लंबी होती है. ये जानवर बेहद अच्छे तैराक भी होते हैं. यूं तो जैगुआर भी चीते और तेंदुए जैसे दिखते हैं पर इस वीडियो में जो नजर आ रहा है वो बिल्कुल काला है.
A baby jaguar learning how to swim. Jaguar’s are known to be great swimmers and love the water.pic.twitter.com/wbAebomi7C
— Fascinating (@fasc1nate) November 25, 2022
जैगुआर ने की स्विमिंग
बीबीसी के इस वीडियो में बताया गया है कि इस जैगुआर का नाम माया है. ये एक बच्चा है जिसकी मां ने जन्म के बाद से उसे त्याग दिया था. तब से वो इंसानों के बीच ही पला और यही वजह है कि उसे तैरने की कला नहीं आई. कैट एक्सपर्ट गाइल्स क्लार्क ने उसे पाला-पोसा और तैरने की ट्रेनिंग भी दी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो ट्रेनर के कंधे पर बैठकर तैरने की कोशिश कर रहा है. शुरुआत में उसके पिछले पैर ठीक से काम नहीं करते मगर कुछ ही समय बाद वो आसानी से तैरने लगता है. वीडियो में बताया गया कि जैगुआर के लिए तैरना बेहद जरूरी है क्योंकि ये पानी में भी शिकार करते हैं.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने सवाल किया कि आखिर उसकी मां ने उसे क्यों त्याग दिया, क्या उसे पहले से पता था कि वो हारा हुआ है? एक ने कहा कि कई जानवरों को इस तरह इंसानों के बीच ट्रेनिंग दी जाती है और फिर उन्हें जंगल में भेज दिया जाता है. एक ने कहा कि स्पेशल फोर्स इन बड़ी बिल्लियों को खास ट्रेनिंग देते हैं जिससे वो उन्हें समुद्र किनारे के मिशन पर ले जा सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
15 में घर से भागी, बिन ब्याही हुई प्रेग्नेंट, फिर आनन-फानन इनसे रचाई शादी, ऐसी रही भोजपुरी एक्ट्रेस की लाइफ
63 साल के दूल्हे ने जब बेटी की उम्र वाली 23 साल की दुल्हन से की शादी, जानें विवाह करने वाले बुजुर्ग का बहाना
सूर्यगढ़ पैलेस में 8 तरह के कमरे हैं उपलब्ध, भव्यता में सब एक दूसरे से अलग; किराया जानकर फटी रह जाएंगी आंखें