होम /न्यूज /अजब गजब /Viral Video: बाढ़ में फंसा बुजुर्ग तो पड़ोसी ने की मदद, बचाने के लिए नंगे पांव ही भागा! नहीं की अपनी परवाह

Viral Video: बाढ़ में फंसा बुजुर्ग तो पड़ोसी ने की मदद, बचाने के लिए नंगे पांव ही भागा! नहीं की अपनी परवाह

बुजुर्ग व्यक्ति घर में फंसा था जिसे बचाने के लिए शख्स ने जान की बाजी लगा दी. (फोटो: Instagram/goodnews_movement)

बुजुर्ग व्यक्ति घर में फंसा था जिसे बचाने के लिए शख्स ने जान की बाजी लगा दी. (फोटो: Instagram/goodnews_movement)

बाढ़ कितनी भयानक होती है, ये तो आपने अपने शहरों में या फिर टीवी पर देखा ही होगा. पर उससे भी ज्यादा भयानक होता है उस बाढ ...अधिक पढ़ें

इंसान अगर दूसरे इंसान की मदद न करे तो वो इंसान कहलाने लायक नहीं होता है. आपने एक प्रसिद्ध कविता की ये पंक्तियां तो सुनी होगीं, वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे! आज के वक्त में कोई किसी से बात तक नहीं करता, मरना तो दूर की बात है पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी वजह से इस दुनिया में इंसानियत बची है. वो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों को बचाते हैं. ऐसा ही ब्राजील में एक शख्स (Old man stuck in flood Brazil) ने भी किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम अकाउंट ‘गुड न्यूज मूवमेंट’ पर अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें ब्राजील की बाढ़ (Brazil flood video) का भयानक दृश्य देखने को मिल रहा है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- ब्राजील के एकर इलाके में बाढ़ खतरनाक स्तर तक पहुंच गई जिसके बाद इन लोगों ने एक बुजुर्ग शख्स (Man save elderly from flood video) की जान बचाई जो बाढ़ में फंस गया था. इस हीरो ने नंगे पांव ही, छत को तोड़ा, शख्स को बाहर निकाला और अपनी लाइफ जैकेट उसे दे दी.


बाढ़ के बीच घर में फंसा शख्स
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स बिना चप्पल-जूते पहने ही एक घर की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. छत से काफी नजदीक बाढ़ का पानी बह रहा है. शख्स छत पर चढ़ने के बाद उसे तोड़ता है. बाद में एक दूसरा व्यक्ति पानी पर चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर बाइक से वहां आ जाता है. तब तक पहला व्यक्ति अंदर फंसे बुजुर्ग को बाहर निकालता है और फिर खुद बाहर आकर उसे अपनी लाइफ जैकेट पहना देता है. इस तरह वो बिना अपनी ही परवाह किए, उस बुजुर्ग की जान बचा लेता है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इंसान को हीरो बनने के कुछ ही मौके मिलते हैं, और अगर वो उन मौकों को अपना ले तो वो हीरो बन जाता है. कुछ लोगों ने कहा कि बुजुर्ग को निकालने के बाद भी खिड़की पर किसी का हाथ रखा दिख रहा है, उम्मीद है कि उसकी भी जान बचा ली गई होगी.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें