चौथी मंजिल की खिड़की में फंसा सिर, कई घंटे लटकता रहा बच्चा, चौंका देगा VIDEO

चीन के लिन्यी शहर की चार मंजिला इमारत की खिड़की में सिर के बल फंसा था बच्चा.
चीन के लिन्यी शहर में हुई इस घटना का वीडियो (VIDEO) चीनी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
- News18Hindi
- Last Updated: October 10, 2019, 12:24 PM IST
नई दिल्ली. चीन (China) के शांडोंग प्रांत के लिन्यी शहर में सोमवार को ऐसी घटना हुई, जिसने सबको हैरान करके रख दिया. यहां एक इमारत (Building) की चौथी मंजिल की खिड़की में एक बच्चा फंस गया था. उसका सिर खिड़की के बाहर लगी लोहे की रॉडों के बीच में फंस गया था और बाकी शरीर नीचे हवा में लटक रहा था. इसके बाद उसे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाया.
चीन के लिन्यी शहर में हुई इस घटना का वीडियो चीनी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इसमें देखा जा सकता है कि चार साल के बच्चे का सिर चार मंजिला घर की खिड़की पर लगी लोहे की रॉड के बीच फंसा हुआ है. उसका बाकी शरीर नीचे लटक रहा है.
उसे बचाने के लिए दमकलकर्मी पहुंचे तो वह भी यह देखकर चौंक गए. दमकलकर्मियों ने पहले उसके सीने में रस्सी बांधी ताकि वह नीचे ना गिरे.
देखें वीडियो:-
इसके बाद कटर से रॉड को काटा गया. काफी समय बाद उसे बचाया जा सका.
यह भी पढ़ें:
इस पति ने पैटरनिटी फोटोशूट कराकर बीवी को दिया अनोखा गिफ्ट, तोंद को बनाया बेबी बंप
बेटे के जन्म पर मांगी छुट्टी, कंपनी ने मांगी DNA रिपोर्ट, फिर नौकरी से निकाला
पैसों के लालच में चोर ले गए बैग, उसमें थे 4 अजगर और 1 छिपकली
चीन के लिन्यी शहर में हुई इस घटना का वीडियो चीनी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इसमें देखा जा सकता है कि चार साल के बच्चे का सिर चार मंजिला घर की खिड़की पर लगी लोहे की रॉड के बीच फंसा हुआ है. उसका बाकी शरीर नीचे लटक रहा है.
उसे बचाने के लिए दमकलकर्मी पहुंचे तो वह भी यह देखकर चौंक गए. दमकलकर्मियों ने पहले उसके सीने में रस्सी बांधी ताकि वह नीचे ना गिरे.
देखें वीडियो:-
Dramatic footage shows a 4-year-old boy being rescued after his head became stuck in security bars, leaving him dangling from a fourth-story window in eastern China https://t.co/YulxsADKUV pic.twitter.com/5hjuLSjEiH
— CNN (@CNN) October 9, 2019
इसके बाद कटर से रॉड को काटा गया. काफी समय बाद उसे बचाया जा सका.
यह भी पढ़ें:
इस पति ने पैटरनिटी फोटोशूट कराकर बीवी को दिया अनोखा गिफ्ट, तोंद को बनाया बेबी बंप
बेटे के जन्म पर मांगी छुट्टी, कंपनी ने मांगी DNA रिपोर्ट, फिर नौकरी से निकाला
पैसों के लालच में चोर ले गए बैग, उसमें थे 4 अजगर और 1 छिपकली