शादी का सीजन फिर से शुरू हो चुका है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग शादी समारोह में कम से कम मेहमानों को आमंत्रित कर रहे हैं. इसके बावजूद लोगों के अंदर शादियों का उत्साह देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े कई वीडियोज (Wedding Viral Videos) खूब वायरल होते रहते हैं जिनमें सबसे खास दूल्हा-दुल्हन के वीडियोज होते हैं. हाल ही में एक दुल्हन खूब चर्चा में है जो अपनी शादी से ठीक पहने बुलेट (Bride Ride Bullet Wearing Lehnga) चलाते नजर आ रही है.
इंस्टाग्राम अकाउंट विटी वेडिंग (Witty Wedding) ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें एक दुल्हन सड़क पर लहंगा पहने बुलेट (Dulhan riding bullet on road wearing wedding dress video) चलाती नजर आ रही है. भले ही ये वीडियो मनोरंजन के लिए, और वेडिंग वीडियो बनाने के लिए शूट किया गया होगा मगर इसे देखकर लोग दंग हैं. दुल्हन को सजधज (Dulhan riding bullet in lehnga viral video) कर सड़कों पर गाड़ी चलाते देखना आम बात नहीं है. सड़क पर चलते लोग भी पलट-पलटकर दुल्हन को देख रहे हैं.
View this post on Instagram
डीप नेक लहंगे पहन दुल्हन ने चलाई बुलेट
यूं तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वीडियो में नजर आ रही दुल्हन कौन है और किस शहर की है मगर बाइक का नंबर प्लेट दिल्ली का है. तो मुमकिन है कि ये वीडियो भी दिल्ली का ही है. एक ओर जहां महिला को देख सड़क चलते लोग हैरान हैं तो दूसरी ओर वीडियो पर लोग अपनी हैरान करने वाली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. तारीफ से ज्यादा महिला की आलोचना हो रही है. दरअसल, महिला ने वीडियो में जो लहंगा पहना है उसका गला काफी डीप है और उसने दुपट्टा या चुन्नी भी नहीं ओढ़ी (People troll bride for not wearing dupatta showing breast) है इस वजह से उसका सीना काफी नजर आ रहा है. बस इसी बात को लेकर लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
लोगों ने किया ट्रोल
एक शख्स ने कहा कि दुल्हन खूबसूरत है, लहंगा भी सुंदर है, बस दुपट्टा कैरी कर लेती तो और अच्छा लगता. पूजा सिसोदिया नाम की एक यूजर ने तो हद पार कर दी. उसने कमेंट में लिखा- “कम से कम उसके सीने को तो ढक दो. ये कैसी दुल्हन है जो पूरे शहर को छाती दिखाते घूम रही है, और कौन इससे शादी करना चाहता है!” मेघा सिन्हा नाम की महिला ने तो यहां तक कह दिया- “दुल्हन नहीं, मजाक हो गया है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Latest viral video, OMG News