रिपोर्ट-कृष्ण कुमार
नागौर. राजस्थान के नागौर में ऐसी अनोखी शादी हुई है जिसकी चर्चा हर तरफ है. इस शादी में दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा करके ले गया. सिर्फ यही नहीं, दूल्हे ने दहेज में सिर्फ एक रुपया और एक नारियल किया. हेलीकॉप्टर से विदाई भी इसलिए की, क्योंकि ये लड़की के पिता का सपना था जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.
रियांबड़ी तहसील के ग्राम बनवाड़ा में पिछले दिनों हुई शादी की चर्चा क्षेत्र में अब तक हो रही है. दरअसल, बीते शुक्रवार को गांव में समाजसेवी घनश्याम सिंह की भतीजी की शादी थी. शादी में दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर आया और दुल्हन को लेकर गया.
खास बात ये है कि दुल्हन के पिता नहीं हैं और जब वे जीवित थे, तो उनकी इच्छा थी कि उनकी लाडो की विदाई हेलीकॉप्टर से हो. दूल्हे को जब ये बात पता चली तो उसने अपने दिवंगत ससुर की इच्छा पूरी करने के लिए एक हेलीकॉप्टर बुक कराया और बारात लेकर बनवाड़ा गांव आया.
हेलीकॉप्टर लेकर आया लेकिन नहीं लिया दहेज
इस शादी की खास बात ये भी रही कि यह शादी बिना दहेज के संपन्न हुई. वर पक्ष ने शादी में दहेज नहीं लिया और केवल एक रुपया व नारियल नेग के रूप में लिया. हालांकि, टीके में वधु पक्ष की ओर से पांच लाख रुपए दहेज के रूप में पेश किए गए थे. लेकिन, दूल्हे के परिजनों ने इन्हें लेने से इंकार कर दिया. दूल्हे के पिता नंदसिंह राजावत ने बताया कि वर्तमान समय में दहेज सबसे बड़ी बुराई है. सभी लोगों को आगे आकर इस प्रथा को खत्म करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए.
अलवर के माधोगढ़ से आई इस बारात की अब पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है. लोग दूल्हे रॉबिन सिंह राजावत व उनके परिजनों की सराहना कर रहे हैं. दूल्हा रॉबिन सिंह भारतीय सेना में कार्यरत है. इधर, गांव में हेलीकॉप्टर आने पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी और ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nagaur News, Rajasthan news