होम /न्यूज /अजब गजब /Viral Video: ...तो क्या ऐसे पानी पीते हैं ऊंठ! हाथ से मुंह खोलकर डिब्बे से पिलाया, बताई ऐसा करने की वजह

Viral Video: ...तो क्या ऐसे पानी पीते हैं ऊंठ! हाथ से मुंह खोलकर डिब्बे से पिलाया, बताई ऐसा करने की वजह

ऊंठ को डिब्बे से पानी पिलाते दिखे लोग. (फोटो: Instagram/choudharyravi)

ऊंठ को डिब्बे से पानी पिलाते दिखे लोग. (फोटो: Instagram/choudharyravi)

दिल्ली के रहने वाले फोटो-पत्रकार रवि चौधरी ने हाल ही में एक वीडियो (Camel drinking water viral video) पोस्ट किया है जो ...अधिक पढ़ें

आपने जानवरों को पानी पीते तो जरूर देखा होगा. हाथी सूंड से पानी पीते हैं तो कुत्ते अपनी जीभ से पानी को खींचकर मुंह में डालते हैं. पक्षी अपनी चेंच का इस्तेमाल करते हैं. पर क्या आपने कभी किसी ऊंठ को पानी पीते देखा है? शायद नहीं देखा होगा पर इन दिनों एक ऊंठ का पानी पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो डिब्बे (Making camel drink water video) से पानी पी रहा है.

दिल्ली के रहने वाले फोटो-पत्रकार रवि चौधरी ने हाल ही में एक वीडियो (Camel drinking water viral video) पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लोग मिलकर एक ऊंठ को पानी पिला रहे हैं. रवि का ये वीडियो राजस्थान का है. ऊंठ को रेगिस्तान का जहाज कहते हैं. इनके पैरों की बनावट ऐसी होती है कि ये रेत पर आसानी से चल ही नहीं, दौड़ भी सकते हैं. वैज्ञानिकों का तो ये भी कहना है कि ऊंठ अपने शरीर में ज्यादा पानी स्टोर कर लेते हैं, इसलिए एक बार में वो ज्यादा पानी पी सकते हैं. हालांकि, ये अफवाह है कि ऊंठ अपने हंप यानी पीठ में पानी जमा करते हैं.


ऊंठ को डिब्बे से पानी पिलाते दिखे लोग
चलिए अब बात करते हैं रवि द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो की. इस वीडियो में दो लोग मिलकर ऊंठ को पानी पिला रहे हैं. पानी पिलाने का उनका तरीका काफी अजीबोगरीब है. एक व्यक्ति ने ऊंठ के मुंह को जबरदस्ती खोला हुआ है वहीं दूसरा व्यक्ति लोहे के डिब्बे से उसके मुंह के अंदर पानी डालता जा रहा है. ये देखकर वीडियो बनाने वाले रवि को हैरानी हुई और उन्होंने उन दोनों लोगों से पूछा कि क्या ऐसे पानी पिलाना पड़ता है? उन्होंने बताया कि वो ऊंठ कम पानी पीता है, इसलिए उसे इस तरह से पिलाना पड़ता है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 29 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इस तरह पानी नहीं पिलाना चाहिए. अगर वो वाकई में पीना चाहता, तो उसे जबरदस्ती पिलाने की जरूरत ना पड़ती. एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि गाड़ी को चलने के लिए पेट्रोल पिलाया जा रहा है. कई लोगों ने पूछा कि क्या ये जबरदस्ती पिलाना जरूरी है, ये जानवर की प्रताड़ना है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें