बिल्लियों के बाल चोरीछुपे काटकर कोई भाग जा रहा है. (फोटो: Twitter/@agrinewsnet)
बाल-दाढ़ी कटवाने के लिए लोग नाई के पास जाते हैं पर क्या आप जानते हैं कि आजकल जानवरों की भी ग्रूमिंग का बिजनेस जोर पकड़ रहा है क्योंकि लोग अपने पालतू जानवरों की हजामत करवाने ले जाते हैं. अब मालिक की इजाजत हो तो उनके पेट्स के बाल काटने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन बिना उनकी इजाजत के अगर ऐसा कर दिया जाए तो ये गुस्सा दिलाने वाली बात होगी. अगर यही काम बड़ी संख्या में बिना इजाजत के की जाए तो गुस्से के साथ डर का माहौल भी बन जाएगा. ऐसा ही इंग्लैंड (England mystery cat shaver) में देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से पेट लवर्स डरे हुए हैं.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के शहरों में एक ‘बिल्लियों का नाई’ (Cat barber) घूम रहा है! वो चोरी-छुपे पालतू बिल्लियों (Pet cat shaving hair) के बाल शेव कर दे रहा है. जब तक इस बात का पता जानवरों के मालिकों को लग रहा है, तब तक देर हो जा रही है. अब तक करीब 100 मामले सामने आ चुके हैं जहां लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी बिल्लियों के बदन के बाल रहस्यमयी ढंग से शेव हो गए हैं.
सामने आ चुके हैं 84 मामले
माना जा रहा है कि शख्स अपने साथ ट्रिमर लेकर घूम रहा है और बिल्लियों के बालों को शेव कर दे रहा है, जिससे उनके शरीर पर पैच बन जा रहे हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पिछले हफ्ते तक 54 ऐसे मामले सामने आए थे जिसमें शख्स ने पालतू बिल्लियों के बाल शेव कर दिए थे मगर इस हफ्ते में 30 और मामले सामने आ गए और अब ये संख्या 84 से ज्यादा हो चुकी है. पहला केस चैथम और रेनहैम में दर्ज किया गया था जबकि सबसे ज्यादा मामले केंट और साउथ-ईस्ट लंदन में सामने आए हैं.
शुरू हुई मामले की जांच
पहले लगा था कि ये सारे मामले आसपास के ही इलाकों में हो रहे हैं मगर जब एक शेव की हुई बिल्ली क्रेग में मिली और दूसरी स्टैफोर्डशायर में तो पता चला कि दूर के इलाके में भी मामले सामने आए हैं. जांचकर्ताओं का अंदाजा है कि एक अपराधी की नकल कर अन्य लोग भी मजे के लिए ऐसी हरकतें कर रहे होंगे. साउथ हैंप्टन और वेस्ट ससेक्स जैसे इलाकों में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. कई संस्थाओं ने मिलकर इसकी जांच शुरू कर दी है और जानवरों के मालिकों से कहा है कि ऐसे मामलों की शिकायत तुरंत पुलिस में करें जिससे उस अपराधी को पकड़ा जा सके.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news