जब शख्स को सच के बारे में पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
“दोस्त, दोस्त ना रहा, प्यार-प्यार ना रहा, जिंदगी हमें तेरा, एतबार ना रहा…”, इस फेमस गाने को तो आपने कई बार सुना होगा, पर इसकी भावनाओं और अर्थ से परिचित नहीं होंगे. हालांकि, चीन से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जो इस गाने को सार्थक कर रहा है. यहां एक शख्स ने बेस्ट फ्रेंड की पत्नी (Best friend wife cheat man) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है.
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के हेनान प्रांत (Henan province, China) के रहने वाले ज्हो (Zhou) म्यांमार में रहते हैं और वहां तरबूजों का व्यापार करते हैं. काफी वक्त से वो शादी करने का प्लान कर रहे थे पर उन्हें कोई लड़की नहीं मिल रही थी. सालों से म्यांमार में रहने के बावजूद भी वो चीन में अपने बेस्ट फ्रेंड जियाओ ली (Xiao Li) से जुड़े हुए थे. पिछले साल उन्होंने जियाओ को बताया था कि बिजनेस अच्छा चल रहा है और अब वो शादी करने के लिए भी तैयार हैं.
ऑनलाइन शुरू कर दी डेटिंग
तब जियाओ ने उनसे बोला था कि उनकी पत्नी की एक महिला मित्र है जो सिंगल है और वो उनके लिए उपयुक्त होगी. पत्नी के जरिए उस महिला मित्र से बातचीत करवाने का भी भरोसा जियाओ ने दिलवा दिया था. दोनों ने बातें की, उनके बीच सामंजस्य बन गया और दोनों ऑनलाइन रिलेशनशिप में आ गए. काफी वक्त तक ये लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप चलता रहा और ज्हो ने तय किया कि वो लड़की से चीन जाकर शादी भी कर लेंगे. मगर अचानक लड़की का असली रंग नजर आने लगा. उसने एक दिन फोन पर ज्हो से कहा कि उनके भाई का एक कंस्ट्रक्शन साइट पर एक्सिडेंट हो गया है और उनके इलाज के लिए उन्हें 60 हजार रुपयों की जरूरत है. ज्हो ने उन्हें वो रुपये दे दिए.
दोस्त की पत्नी ही निकली गर्लफ्रेंड
पर फिर लड़की ने अपने पिता की तबीयत खराब होने की बात बोली और कुछ रुपये मांगे. इस तरह उसने 1 साल के अंदर 9 लाख से ज्यादा रुपये ज्हो से ऐंठ लिए. ज्हो उससे प्यार करने लगा था, इसलिए वो रुपये देता भी गया. कुछ वक्त बाद जब उसने अपने दोस्त जियाओ को बताया कि उसका रिश्ता अच्छा चल रहा है और वो चीन आकर लड़की से शादी करना चाह रहा है तब उसके दोस्त ने बताया कि वो लड़की असल में है ही नहीं, उसकी पत्नी ही वो लड़की बनकर ज्हो से बात करती थी. हाल ही में उसे इस बात का पता चला और पत्नी उसे छोड़कर भाग गई है. ये सुनकर ज्हो आगबबूला हो गया और उसने पुलिस में शिकायत करने की बात कही पर पत्नी की इज्जत के लिए जियाओ ने ऐसा करने से उसे रोका और कहा कि वो पूरे पैसे लौटा देगा. पर कुछ वक्त में जब वो पैसे नहीं लौटा पाया तो ज्हो ने पुलिस में शिकायत कर दी है. अब मामले की जांच जारी है और पत्नी को खोजा जा रहा है. साथ ही ये भी तय नहीं हो पाया है कि जियाओ अपनी पत्नी के साथ इस घटना में मिला था या नहीं.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
'जरा हटके जरा बचके' में विक्की संग क्यों नजर नहीं आई कैटरीना? डायरेक्टर का खुलासा, बोले-'वो फैमिली की बहू..'
एक जैसा चेहरा और उतनी ही खूबसूरती, 5 बॉलीवुड हीरोइन्स की बहनों को देख खा जाएंगे धोखा, 2 तो फिल्मों करती हैं काम
Adipurush: पंचवटी के कालाराम मंदिर पहुंची कृति सैनन, सीता गुफा में की आरती, लिया माता सीता का आशीर्वाद