होम /न्यूज /अजब गजब /लोगों के घर जाकर साफई करती है महिला, वीडियो बनाकर कमाती है पैसे, आमदनी जानकर आज से आप भी उठा लेंगे झाड़ू!

लोगों के घर जाकर साफई करती है महिला, वीडियो बनाकर कमाती है पैसे, आमदनी जानकर आज से आप भी उठा लेंगे झाड़ू!

महिला मुफ्त में घर साफ करती है और उसके वीडियो बनाती है. (फोटो: Instagram/aurikatariina)

महिला मुफ्त में घर साफ करती है और उसके वीडियो बनाती है. (फोटो: Instagram/aurikatariina)

सोशल मीडिया पर इंफ्लुएंसर शब्द काफी फेमस है. ये वो लोग होते हैं जिन्हें अलग-अलग टॉपिक पर जानकारी होती है और दूसरों को प ...अधिक पढ़ें

इंसान को अपना घर साफ रखना अच्छा लगता है, वो रखता भी है मगर दूसरों के घरों के आगे अपना कचरा फेंकने से भी परहेज नहीं करता. हर कोई अपने घर की गंदगी हटा सकता है पर जब बात दूसरों की आती है तो उन्हें लगता है कि आखिर अपने हाथ कौन गंदे करे! पर इन दिनों एक महिला काफी चर्चा में है क्योंकि वो दूसरों के घर जाकर मुफ्त (Woman clean houses for free) में सफाई करती है और बाथरूम से लेकर किचने तक को चकाचक कर देती है!

सोशल मीडिया पर इंफ्लुएंसर शब्द काफी फेमस है. ये वो लोग होते हैं जिन्हें अलग-अलग टॉपिक पर जानकारी होती है और दूसरों को प्रभावित करते हैं. पर अब एक नया शब्द भी चलन में है. इसे क्लीनफ्लुएंसर्स (cleanfluencers) कहा जाता है. ये वो लोग होते हैं लोगों के घरों में जाकर गंदगी हटाते हैं, कचरा उठाते हैं और लाखों लोग इनके वीडियोज देखते हैं. ऑरी कनानेन (Auri Kananen) भी उन्हीं में से एक हैं. ऑरी मुफ्त में घरों की सफाई करती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by (@aurikatariina)


क्यों सफाई करती हैं ऑरी
आपको जानकर हैरानी होगी कि इंस्टाग्राम पर उनके 26 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जबकि यूट्यूब पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो गंदी से गंदी जगह को चमका देती हैं. ऐसा वो मुफ्त में करती हैं. ऑरी का कहना है कि कई बार जो लोग खराब मेंटल हेल्थ से गुजरते हैं, वो साफ-सफाई नहीं रख पाते. वो खुद भी एक बार खराब मेंटल हेल्थ का शिकार हो चुकी हैं. इसलिए वो लोगों को बिना जज किए उनकी मदद करने पहुंच जाती हैं.

क्लीनफ्लुएंसर्स की होती है मोटी कमाई
अब सवाल ये उठता है कि अगर ऑरी ऐसा मुफ्त में करती हैं तो उन्हें यात्रा करने के लिए और साफ-सफाई को अंजाम देने के लिए पैसे कहां से मिलते हैं. दरअसल, सफाई के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनीज उन्हें अपना एंबैसेडर चुनती हैं और उन्हें अपना प्रोडक्ट देकर सफाई करवाती हैं. इस तरह वो एक वीडियो से मोटी कमाई कर लेती हैं. ऑरी ने सीधे तौर पर अपनी कमाई का खुलासा तो नहीं किया मगर एक अन्य क्लीनफ्लुएंसर, एबी ने बताया कि वो ब्रांड स्पॉन्सर कर के एक वीडियो से 59000 से लेकर 98000 रुपये तक कमा लेती हैं तो हम ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ऑरी की भी कमाई एक वीडियो से लगभग इतनी ही होती होगी. ऐसे में अगर आम आदमी को भी सिर्फ सफाई करने से इतना रुपये मिले, तो वो तुरंत ही झाड़ू उठाकर सफाई में लग जाएगा.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें