प्रकृति बेहद अजीबोगरीब है. जब-जब हमें लगता है कि हमने प्रकृति से जुड़े हर पहलू को देख लिया है, तब-तब हमें ये नई तरह से चौंका देती है. प्रकृति के सबसे खूबसूरत दृश्यों में से एक है बारिश. बारिश होने से तपती धरती को राहत मिलती है, पेड़-पौधे, जानवर और इंसान भी बारिश से ढेरों लाभ उठाते हैं मगर जब बारिश (Cloud burst viral video) रौद्र रूप ले ले तो उसके प्रकोप से बच पाना मुश्किल है.
हाल ही ऐसा ही नजारा देखने को मिला एक वायरल वीडियो (downburst viral video) में. प्रकृति से जुड़े अपने हैरान करने वाले वीडियोज के लिए फेमस ट्विटर अकाउंट @CosmicGaiaX पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बारिश का भयानक नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो इसलिए खास है क्योंकि बारिश का ऐसा तरीका खभी देखने को नहीं मिलता. चाहे जितनी भी मूसलाधार बारिश (Rainstorm on mountain video) हो, मगर ऐसी बारिश हैरान करने वाली जो आसमान से गिरते सुनामी जैसी लग रही है.
Tsunami from Heaven. 🌧️🌊😲pic.twitter.com/SmDkZSynEo
— Cosmic Gaia (@CosmicGaiaX) May 22, 2022
बादल फटते ही गिर गया पानी
वीडियो में एक विशाल बादल पहाड़ और नदी के ऊपर से होकर गुजर रहा है. वो इतनी ज्यादा संख्या में पानी गिराते जा रहा है जिसे देखकर लग रहा है कि आसमान से बाढ़ का पानी तेज रफ्तार में गिर रहा है. आपको बता दें कि वेदरस्ट्रीट वेबसाइट के अनुसार इस प्रक्रिया को डाउनबर्स्ट कहते हैं. ये प्रक्रिया तब होती है जब तेज हवाएं तूफान को चीरते हुए नीचे की दिशा में बहने लगती हैं. उनकी स्पीड इतनी ज्यादा होती है कि वो बादल को चीरकर नीचे आती हैं और बारिश इस तरह से होने लगती है. इसे बादल फटना भी कह सकते हैं.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो को 92 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं जबकि 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 600 से ज्यादा रीट्वीट्स भी मिले हैं. वीडियो देखकर एक शख्स ने कहा कि भगवान भी बेहद क्रिएटिव होते हैं. एक ने कहा कि ये वीडियो देखने में काफी हैरान करने वाला है. जबकि एक शख्स को तो वीडियो पर यकीन ही नहीं हुआ, उसने पूछा कि क्या ये वीडियो सच है? एक ने कहा कि प्रकृति की शक्ति बेहद खास होती है. उसकी इज्जत करनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Weird news